Muskan Rawat badminton competition: बेहद सामान्य परिवार से ताल्लुक रखती है मुस्कान, सीमित संसाधनों के बावजूद हासिल की अभूतपूर्व उपलब्धि….
Muskan Rawat badminton competition
विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाले उत्तराखण्ड राज्य में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जहां एक ओर यहां के होनहार युवा किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं वहीं यहां के अनेकों नौनिहालों ने भी विभिन्न क्षेत्रों में अपनी काबिलियत का परचम लहराकर समूचे प्रदेश का मान बढ़ाया है। आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जो राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने जा रही है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से के पौड़ी गढ़वाल जिले की रहने वाली मुस्कान रावत की, जिनका चयन आगामी 3 जनवरी से दिल्ली में आयोजित होने वाली नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए हुआ है। मुस्कान की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार और विद्यालय में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उन्हें अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित करने वालों का भी तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: इंटर कॉलेज ल्वाली की छात्रा निहारिका अंडर-17 राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए चयनित
Muskan Rawat Pauri Garhwal
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले की रहने वाली मुस्कान, पौड़ी शहर में ही स्थित एमई गइल जूनियर हाईस्कूल गडोली में आठवीं कक्षा की छात्रा है। उनका चयन अंडर 14 वर्ग में राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए हुआ है। बता दें कि एक बेहद सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाली मुस्कान के पिता प्रमोद रावत, घर में ही खेती-बाड़ी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। वहीं परिवार की इन विपरित परिस्थितियों से जूझने मुस्कान न केवल पढाई में अव्वल दर्जे की छात्रा है बल्कि वह बैडमिंटन की भी शानदार खिलाड़ी हैं। अपनी कड़ी मेहनत और लगन के बलबूते उन्होंने बीते दिनों अगस्त्यमुनि में आयोजित हुई राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी शानदार प्रदर्शन किया था। इस संबंध में मुस्कान की व्यायाम शिक्षिका उमा रौथाण कहती हैं कि मुस्कान ने सीमित संसाधनों के बावजूद यह अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की है। वह टाइम टेबल बनाकर प्रतिदिन बैडमिंटन खेलकर खुद को और भी अधिक बेहतरीन खिलाड़ी बनाने का प्रयास करती रहती है।
यह भी पढ़ें- बधाई : पौड़ी गढ़वाल की मीनाक्षी रावत राष्ट्रीय स्तर की फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए चयनित….