Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Muskaan Sonal Pilot Uttarakhand muskan

उत्तराखण्ड

पिथौरागढ़

पिथौरागढ़ की मुस्कान बनी एयर इंडिया की फर्स्ट पायलट ऑफिसर अब आसमान में भरेंगी उड़ान

Muskaan Sonal Pilot Uttarakhand : पिथौरागढ़ की मुस्कान सोनाल को बधाई एयर इंडिया ग्रुप से फर्स्ट पायलट ऑफिसर पद पर मिली नियुक्ति

Muskaan Sonal Pilot Uttarakhand: उत्तराखंड की बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं है। यहां की बेटियां अपनी मेहनत एवं लगन के बल पर आज उच्च पदों पर तैनात होकर उत्तराखंड का रोशन कर रही हैं। आए दिन हम आपको उत्तराखंड के किसी न किसी होनहार बेटी से रूबरू कराते रहते हैं आज फिर हम उत्तराखंड की एक और होनहार बेटी से आपको रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने अपने परिवार एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया है। जी हां हम बात कर रहे हैं पिथौरागढ़ जिले के चीन सीमा से सटे दारमा घाटी के सोन दुग्तू निवासी मुस्कान सोनाल की‌। जिन्हें एयर इंडिया ग्रुप से फर्स्ट पायलट ऑफिसर पद पर नियुक्ति मिली है। उनकी इस सफलता से परिवार तथा क्षेत्र में खुशी का माहौल है। बता दें की मुस्कान रं समाज(भारत, नेपाल तथा तिब्बत के बीच में रहने वाले जनजाति समुदाय) की पहली कॉमर्शियल महिला पायलट बनी हैं। मुस्कान 15 अप्रैल यानि कल को एयर इंडिया ग्रुप को ज्वाइन करके एयरबस ए320 से उड़ान भरेंगी। बताते चलें कि मुस्कान के पिता भूप सिंह सोनाल एसबीआई में मुख्य प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं तथा माता बसंती सोनाल गृहिणी हैं।
यह भी पढ़िए: पिथौरागढ़: रोहित ने बिना किसी कोचिंग के उत्तीर्ण की CDS परीक्षा, पिता करते हैं मनरेगा में मजदूरी

मुस्कान की बड़ी बहन ज्योत्सना सोनाल हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्व विद्यालय में सहायक प्रोफेसर के पद पर तैनात हैं तथा छोटा भाई रोजर सोनाल हाईस्कूल में पढ़ता है।मुस्कान इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी रायबरेली से काॅमर्शियल पायलट लाइसेंस का तीन साल का कोर्स पूर्ण करने के पश्चात पायलट ऑफिसर पद पर चयनित हुई है। इससे पहले मुस्कान प्राइवेट कंपनी के जहाज में तीन साल अपनी सेवाएं देने के साथ ही बहरीन गल्फ से दो माह का पायलट कोर्स भी कर चुकी हैं।मुस्कान के पिता ने का कहना है कि कोविड के समय मुस्कान उड़ान अकादमी फुर्सतगंज में प्रशिक्षक के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। मुस्कान को 200 घंटे की उड़ान भरने का अनुभव भी है। जानकारी के अनुसार एयर इंडिया में लगभग 1980 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी जिनमें से चयनित 22 उम्मीदवारों में मुस्कान सोनाल प्रथम स्थान पर चयनित हुई हैं।

यह भी पढ़िए: चमोली के प्रशांत भट्ट यूट्यूब से पढ़ाई कर बनें सेना में अफसर मां करती है गार्ड की नौकरी

वह अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता तथा गुरुजनों को देती है।रं कल्याण संस्था के केंद्रीय मुख्य संरक्षक और पूर्व मुख्य सचिव उत्तराखंड नृप सिंह नपलच्याल, दीलिंग दारमा सेवा समिति अध्यक्ष करन सिंह ग्वाल और महासचिव दिनेश चलाल ने होनहार मुस्कान सोनाल की एयर इंडिया ग्रुप में फर्स्ट पायलट ऑफिसर के पद पर चयन होने को एक बड़ी उपलब्धि बताया साथ ही कहा कि मुस्कान की इस उपलब्धि से सीमांत क्षेत्रों तथा राज्य के अन्य युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी। देवभूमि दर्शन की ओर से भी मुस्कान को ढेर सारी शुभकामनाएं।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND CINEMA

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top