Uttarakhand Muslim Girl Married Hindu: मुस्लिम युवती ने अपने हिंदू प्रेमी संग किया विवाह, माँ की खूब खाई मार मगर सनातन धर्म किया स्वीकार, अलिजा से नाम बदलकर रखा मनीषा.. Uttarakhand Muslim Girl Married Hindu : उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है जहां पर एक मुस्लिम युवती ने उत्तर प्रदेश के रहने वाले अपने हिंदू प्रेमी युवक से विवाह कर लिया है। इतना ही नहीं बल्कि दोनों की शादी की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जिसके चलते ये मामला सुर्खियों में आ गया है। वहीं बताया जा रहा है कि मुस्लिम युवती अलिजा ने सनातन धर्म अपनाते ही अपना नाम बदलकर मनीषा रख लिया है। मुस्लिम युवती का कहना है कि उसे सनातन धर्म काफी पसंद है जिसके तहत उसने यह महत्वपूर्ण फैसला लिया है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उधम सिंह नगर जिले के किच्छा की रहने वाली मुस्लिम युवती अलिजा और उत्तर प्रदेश के बरेली का रहने वाला हिंदू युवक राजेंद्र की मुलाकात बीते 5 साल पहले दिल्ली में जॉब करने के दौरान हुई थी। इतना ही नहीं बल्कि अलिजा और राजेंद्र की मुलाकात जल्द ही दोस्ती में बदल गई और इस दौरान दोनों को प्यार हो गया। अलिजा और राजेंद्र एक दूसरे से शादी करना चाहते थे मगर उनके परिवार वाले इस विवाह के खिलाफ हो गए। इतना ही नहीं बल्कि अलिजा के पिता अब्दुल अजीम और अलिजा की मां रुखसार ने उन्हे काफी समझाया मगर अलिजा ने उनकी एक ना सुनी जिसके कारण अलिजा की मां ने उसे खूब मारा जिससे उसकी आंख में भी चोट आई। वहीं अलिजा के बेरहम फूफा ने भी उसके साथ मारपीट की मगर अलिजा ने फिर भी राजेंद्र से शादी करने की जिद नहीं छोड़ी और परिवार वालों के खिलाफ जाकर दोनो ने आज शादी कर ली । अलिजा का कहना है कि उसने राजेंद्र के साथ शादी कर सनातन धर्म को अपना लिया है और अपना नाम खुद ही मनीषा रख लिया है। हिंदू धर्म अपनाने के बाद अलिजा ने बताया कि उसे तीन तलाक और हलाला से नफरत है उसका कहना है कि मुस्लिम समाज में महिलाओं को सही सम्मान नहीं मिलता है इसलिए वह धीरे-धीरे सनातन धर्म के करीब आती गई और उसे हिंदू युवक से प्यार हो गया जिसके तहत उसने अपने हिंदू प्रेमी के साथ विवाह कर लिया। अलिजा से मनीषा बनी युवती का कहना है कि वह घर पर पूजा करना चाहती थी जिसका विरोध उसके घर वाले अक्सर किया करते थे और उसकी मम्मी तथा फूफा उसे रोज मारकर टॉर्चर करते थे। इस तरह की प्रताड़ना झेलने के बाद अलिजा ने बरेली में अगस्त मुनि आश्रम के महंत के के शंकर घार के यहां आकर राजेंद्र के साथ विवाह कर लिया। जिसके फोटो और वीडियो सोशल मीडिया काफी वायरल हो रहे हैं। वहीं अलिजा से मनीषा बनी युवती का कहना है कि अब उनका परिवार दोनो को जान से मारने की धमकी दे रहा है। बताते चले अलिजा की चार बहने है ।