Mussoorie Car accident : मसूरी धनौल्टी मार्ग पर भीषण हादसा पार्किंग के दौरान खाई में गिरी कार दो लोगों की मौत, तीन की हालत गंभीर……
Mussoorie Car accident: उत्तराखंड में दर्दनाक हादसे लगातार बरकरार है जिसके चलते आए दिन किसी न किसी व्यक्ति की जिंदगी मौत के घाट उतर रही है जो एक गंभीर समस्या बन चुकी है। इतना ही नहीं बल्कि इन दर्दनाक हादसों के चलते प्रदेश में लगातार मौतों के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं जो वाकई मे भयावह साबित हो रहे है। ऐसी ही कुछ खबर टिहरी जिले के मसूरी धनौल्टी मार्ग से सामने आ रही है जहां पर धनोल्टी की ओर जा रहे स्कार्पियो मे सवार पांच लोगों का वाहन खाई मे गिरकर दुर्घटना का शिकार हुआ है जिसमें दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इस घटना के बाद से मृतको के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार टिहरी जिले के कंडीसौड विकोल के निवासी 46 वर्षीय हरपाल सिंह पुत्र स्वर्गीय तेज सिंह पंवार स्कॉर्पियो में सवार होकर बीते बुधवार की देर रात 48 वर्षीय दिलीप सिंह पंवार समेत अन्य साथियों के साथ टिहरी जिले के धनौल्टी की ओर जा रहे थे। तभी इस दौरान स्कार्पियो चालक ने मसूरी धनोल्टी मार्ग पर स्थित कैंसिल रेस्टोरेंट के पास खाना खाने के लिए वाहन को पार्किंग पर लगाने का निर्णय लिया तथा वाहन को रेस्टोरेंट के बगल में पार्क करने लगा लेकिन अंधेरा होने के कारण चालक जगह को नही भाप सका जिसके चलते स्कॉर्पियो सीधा बैरिकेडिंग तोड़ते हुए गहरी खाई में जा गिरी। यह भी पढ़ें- Nainital bus accident today: नैनीताल 30 यात्रियों से भरी रोडवेज बस लटकी खाई की ओर
इस हादसे में दो लोगों की मौके पर गई जिंदगी ( Dhanaulti car parking accident)
बता दें कि यह हादसा इतना भयावह था कि इसमें हरपाल सिंह समेत दिलीप सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि स्कॉर्पियो में सवार 36 वर्षीय वीरेंद्र सिंह, 54 वर्षीय दीवान सिंह पंवार, 40 वर्षीय विजय लाल गंभीर रूप से घायल हुए। जैसे ही इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को मिली तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने देर रात रेस्क्यू व बचाव अभियान चलाया जिसके बाद सभी घायलों को खाई से निकालकर सड़क पर लाया गया और तत्काल 108 एंबुलेंस के जरिए लंडौर कम्युनिटी अस्पताल ले जाया गया जहां पर तीनों युवकों का उपचार चल रहा है। वहीं दूसरी ओर हादसे मे जान गवाने वाले लोगों के शवो को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि हादसे में घायल हुए युवक टिहरी और उत्तरकाशी जिले के रहने वाले हैं। इस घटना की सूचना मृतकों समेत घायलों के परिजनों को दे दी गई है।