Mussoorie Rain News: भारी बारिश से मसूरी में होटल का पुस्ता गिरा कार पर
Mussoorie rain news मसूरी में भारी बारिश के चलते टूट गया सेवाय होटल का पुस्ता
उत्तराखंड मौसम विभाग द्वारा आज बारिश और आंधी तूफान का अलर्ट सही साबित हुआ है। प्रदेश के सभी हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी है लेकिन मसूरी में बारिश के कहर की एक बड़ी खबर सामने आ रही है ।अभी तक मिली जानकारी के अनुसार काफी तेज बारिश की वजह से मसूरी के लाइब्रेरी बाजार क्षेत्र में बाल्मिकी मंदिर के समीप सेवॉय होटल का पुश्ता गिर गया। पुश्ते के मलबे में पास में खड़े कई वाहन दबकर क्षतिग्रस्त हो गए हैं।(mussoorie rain news)
वह तो गनीमत रही कि गाड़ी में कोई नहीं था नहीं तो कोई बड़ी अनहोनी भी हो सकती थी। आपको बता दें कि इस वक्त मसूरी में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है और बारिश के चलते लोग अपने घरों में कैद रहने को मजबूर हैं। इसके साथ ही देहरादून में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का भी अलर्ट जारी किया गया है। अगर बात करें शनिवार 1 अप्रैल की तो मौसम विभाग द्वारा कल भी बारिश और तेज आंधी तूफान का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को भी मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने की संभावना है।मौसम विभाग द्वारा 1 अप्रैल को भी उत्तराखंड के सभी जिलों में मध्यम से भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है जिसके चलते प्रशासन ने सतर्क रहने की
