Mussoorie tea spitting news : पर्यटकों को बर्तन में थूक कर पिला रहे चाय, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, दो युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज..
Mussoorie tea spitting video : देशभर के कोने कोने से जहां थूक जिहाद की तस्वीर अक्सर सामने आती रहती हैं वहीं उत्तराखंड से भी कुछ चौंकाने वाली घटना देहरादून जिले के मसूरी से सामने आई है जहां पर दो युवक पर्यटकों को थूक वाली चाय पिलाते हुए नजर आए हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं समुदाय विशेष के दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। यह भी पढ़िए:अल्मोड़ा के चमड़खान की लता बिष्ट की संदिग्ध परिस्थितियों में गई जिंदगी, लगे कई आरोप
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार देहरादून जिले के बिश्नोई नेहरू ग्राम थाना रायपुर निवासी हिमांशु नाम का युवक बीते 29 सितंबर को देहरादून जिले के मसूरी शहर में घूमने के लिए गया था। इस दौरान युवक ने करीब 6: 30 बजे की सुबह मसूरी लाइब्रेरी गांधी चौक पर दो युवकों को रेडी पर देखा जो पर्यटकों को चाय मैगी बंद मक्खन नाश्ता बना कर बेच रहे थे। हिमांशु का कहना है कि पर्यटक वहां पर नाश्ता करने के साथ सुहाने मौसम का आनंद ले रहे थे। तभी इस बीच अचानक से हिमांशु की नजर चाय बनाने वाले की तरफ पड़ी तो उसने देखा कि युवक चाय बनाने के बर्तन में थूक रहा था जिसे हिमांशु ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। जब हिमांशु ने युवको टोका तो वो और उसका अन्य एक और साथी दोनों गाली गलौज करते हुए उसे वहां से जाने को कहने लगे इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने उसे जान से मार फेंकने की धमकी भी दी। इसके बाद हिमांशु ने जब फोन पे से चाय के पैसे का भुगतान किया गया तो उसमें हुसैन अली का नाम आया। इसके बाद आसपास के लोगों ने उनसे नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम नौशाद निवासी जमशेर कलोनीखतौली मुजफ्फनगर और दूसरे ने हसन अली निवासी गड्डी खाना किताबघर मसूरी बताया गया। हिमांशु के मुताबिक उसने एसएसपी ऑफिस में शिकायत दी। वहीं बीते मंगलवार को मसूरी आने पर दोनों युवकों के खिलाफ तहरीर दी गई । दूसरी ओर देहरादून के इनामुल्ला बिल्डिंग स्थित एक रेस्टोरेंट में रोटी बना रहे कारीगर का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह भी थूक लगाता हुआ दिखाई दे रहा है। यह मामला भी पुलिस के पास पहुंच गया है जिसके चलते पुलिस ने रेस्टोरेंट को एहतियातन बंद करा दिया है। इस घटना के बाद से लोगों में आक्रोश बना हुआ है।