Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Nainital badminton tournament final match
Image: Nanital Badminton tournament final

उत्तराखण्ड

नैनीताल

नैनीताल: प्रवर और धीरज के शानदार मैच के साथ प्रथम इंटर स्कूल बैडमिंटन टूर्नामेंट का समापन

Nainital badminton tournament final: नैनीताल: प्रथम इंटर स्कूल बैडमिंटन टूर्नामेंट का हुआ समापन अर्णव और वंश रहे विनर, प्रवर और धीरज के शानदार मैच ने बांधी समा…

Nainital badminton tournament final: नैनीताल – डीएसए नैनीताल द्वारा आयोजित तीन दिवसीय इंटर स्कूल बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन रविवार को 5 जोरदार फाइनल मैचों के साथ हुआ। जिसमें सबजूनियर वर्ग मे सेंट जोसेप के प्रवर वर्मा और लॉन्ग व्यूव पब्लिक स्कूल के धीरज गोस्वामी ने अपने शानदार मैच से आयोजन में उपस्थित सभी अतिथियों का दिल जीत लिया। रविवार को सम्पन्न इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि हरीश तिवारी जी रहे । जो कि नैनीताल के प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय धावक है। साथ ही वरिष्ठ खिलाड़ी सुदर्शन लाल शाह और चंद्र लाल साह ने अपनी उपस्थिति से प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचे खिलाड़ियों को शुभ आशीर्वाद दिया।
Nainital badminton tournament final

रविवार फाइनल मुकाबले में सबजूनियर बालक वर्ग सिंगल्स में ऑल सेंट के प्रवर वर्मा ने लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल के धीरज गोस्वामी को हराकर, सब जूनियर में फाइनल अपने नाम किया। जूनियर बालक वर्ग में सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के अर्णव डसीला ने सेंट जोसेफ कॉलेज के हृदयांश तितियाल को हराकर फाइनल मुकाबला जीता, वही सीनियर वर्ग में सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के वंश नौटियाल ने पार्वती प्रेमा जगाती के रुद्र प्रताप को हराकर फाइनल मुकाबला अपने नाम किया। जूनियर डबल्स में घोड़ाखाल सैनिक स्कूल के अर्णव और श्री राम की जोड़ी ने सेंट जोसेप के हृदयांश और आहिल को हराकर फाइनल जीता। सीनियर डबल्स में पार्वती प्रेमा जगाती के हर्षित और रुद्र प्रताप की जोड़ी ने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल के वंश नौटियाल और मनरा की जोड़ी को हराकर फाइनल का मुकाबला अपने नाम किया।
यह भी पढ़िए: बधाई: नैनीताल के प्रवर और धीरज ने जीता नैनीताल डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन चैंपियनशिप का खिताब…

सब जूनियर गर्ल्स में हरमन माइनर की सोमैया जोशी ने पार्वती प्रेमा जगाती की सान्वी शर्मा को हराकर फाइनल जीता। जूनियर गर्ल्स में मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर की लावण्या रावत ने ऑल सेंट की जयती बिष्ट को हराकर फाइनल जीता सीनियर वर्ग में श्रीद्धी बिष्ट ने ऑल सेंट कॉलेज की जीजीविशॉ को हराकर फाइनल अपने नाम किया।
जूनियर गर्ल्स डबल्स में ऑल सेंट की जयती बिष्ट और विभु शाह की जोड़ी ने जीजीआईसी की अंजली और वैष्णवी को हराकर फाइनल जीता। सीनियर गर्ल डबल्स में श्रीद्धि और लावण्या की जोड़ी ने भारतीय शहीद सैनिक की दिशा कत्यूरा और हिमानी करकी की जोड़ी को हराकर फाइनल मुकाबला अपने नाम किया। डीएसए महासचिव श्री अनिल गड़िया ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और फाइनल मुकाबले को यादगार बनाने के लिए आभार जताया। मुकाबले को सफल बनाने में मुख्य आयोजक सचिव वीरेंद्र शाह, चीफ रेफरी गौरव नयाल ने सभी स्कूलों, उनके कोच और खिलाड़ियों का आभार जताया साथ ही अंपायर उत्कर्ष, सुपर्णा, आस्था, सुजल, अभिषेक के साथ ही इंतिखाब, अजय, पंकज, डॉ मनोज बिष्ट, अश्विनी, भानु , आलोक साह, मनीष शाह, कुंदन बिष्ट, अंशुल साह, सुमित जेठी, भोपाल नयाल, धीरेन्द्र भाकुनी, रवि भैया, निवर्तमान पालिका अध्यक्ष सचिन नेगी ने सहयोग दिया।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND CINEMA

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top