Nainital bike accident jeolikote: हल्द्वानी नैनीताल मार्ग पर पुल से नीचे अनियंत्रित होकर गिरी बाइक, दो युवकों की चली गई जिंदगी, परिजनों को लगा सदमा……
Nainital bike accident jeolikote: उत्तराखंड मे लगातार घटित हो रहे दर्दनाक हादसों की होड़ लग चुकी है जिसमें आए दिन किसी न किसी व्यक्ति की जिंदगी मौत के घाट उतर रही है जो लोगों के मनो मे भय बना रही है । ऐसी ही कुछ खबर नैनीताल जिले से सामने आ रही है जहां पर एक बाइक पुल से नीचे गहरी खाई में गिरकर दुर्घटना का शिकार हुई है जिसमें दो युवकों की जिंदगी चली गई। गौर हो इससे पहले भी नैनीताल हल्द्वानी मार्ग पर कई सारे हादसे घटित हो चुके है जिसमे बहुत से लोगों ने अपनी जिंदगी गवाई है ।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के जॉय विला कंपाउंड निवासी वैभव नेगी बीते रविवार को अपने दोस्त अर्पित चौहान के साथ बाइक पर सवार होकर हल्द्वानी गए थे जिसकी चलते दोनों बीते रविवार की देर शाम हल्द्वानी से नैनीताल की ओर लौट रहे थे। तभी जैसे ही उनकी बाइक नैनीताल – हल्द्वानी रोड के आमपड़ाव (मटियाली बैंड ) के पास पहुंची तो अनियंत्रित होकर पुल से सीधा 70 फीट नीचे गहरी खाई में जा गिरी जिसके चलते दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जैसे ही इस घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को मिली तो वो तुरंत घायलों की मदद के लिए घटना स्थल पर पहुंचे जहां पर करीब 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों घायल युवको का रेस्क्यू किया गया तथा उन्हे 108 एंबुलेंस की मदद से सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मृतक युवक वैभव नेगी हाई कोर्ट की अधिवक्ता लता नेगी का बेटा था। इस घटना के बाद से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं पूरे क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है।