Nainital car accident : अल्मोड़ा से रामनगर की ओर जा रही कार खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त, मां की चली गई जिंदगी… Nainital car accident vinay verma car: उत्तराखंड के नैनीताल जिले से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जिसको सुनकर हर किसी का दिल पसीज जाए। दरअसल अल्मोड़ा निवासी एक युवक अपनी बीमार मां को इलाज के लिए रामनगर अस्पताल ले जा रहा था लेकिन विपरीत दिशा से आ रहे पर्यटक वाहन की टक्कर से बचने के लिए कार सीधा खाई में जा गिरी जिसके चलते युवक की माँ की इस हादसे में मौत हो गई।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जिले के जौहरी बाजार के निवासी विनय वर्मा अपनी 71 वर्षीय बुजुर्ग मां उमा वर्मा को बीते मंगलवार को उपचार के लिए नैनीताल जिले के रामनगर ले जा रहे थे। इस दौरान जैसे ही उनकी कार नैनीताल के पास जोखिया क्षेत्र में पहुंची तो तभी अचानक से एक पर्यटक वाहन विपरीत दिशा से उनके सामने आ गया जिसके चलते कार को टक्कर से बचाने के लिए विनय ने कार को साइड करने का प्रयास किया मगर इस दौरान विनय अपना कार से नियंत्रण खो बैठे जिससे कार सीधा 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जैसे ही राहगीरों को इसकी सूचना मिली तो उन्होंने तुरंत इस घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी । तभी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने दोनों घायलों को खाई से निकालकर सड़क तक पहुंचाया तथा एंबुलेंस के जरिए दोनों मां बेटों को बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर डॉक्टरों ने बुजुर्ग महिला को मृत घोषित कर दिया जबकि विनय का अस्पताल में उपचार चल रहा है। इस घटना के बाद से मृतका बुजुर्ग महिला के परिजन सदमे में है वहीं पोस्टमार्टम के बाद महिला का शव परिजनों को सौंप दिया गया है।