Nainital Entry Tax: नैनीताल में एंट्री और स्थानीय गाड़ियों को पास बनाने के लिए बढ़ा दिया टैक्स और फीस
गर्मी का सीजन शुरू हो चुका है ऐसे में उत्तराखंड के सरोवर नगरी नैनीताल में पर्यटकों की आवाजाही काफी तेजी से बढ़ने वाली है। लेकिन अब नैनीताल की खूबसूरत वादियों में घूमने के लिए आपको अपनी जेब थोड़ी टाइट रखनी पड़ेगी क्योंकि अब नैनीताल में एंट्री के लिए टैक्स 50 रुपए की जगह 100 रुपए देने होंगे। आपको बता दें कि सरोवर नगरी नैनीताल में मई-जून माह में भी 23-25 डिग्री सेंटीग्रेड तापमान रहता है जो कि भीषण गर्मी से तो निजात दिलाता ही है साथ ही यात्रियों व बाहर से आए पर्यटकों के लिए बेहद शांति और सुकून भरा वातावरण भी प्रदान करता है। पर्यटकों की खास पसंद होने की वजह से सरकार भी यहां नए नए नियम लाती रहती है।(Nainital Entry Tax)
यह भी पढ़िए: उत्तराखंड वालों को बड़ा झटका सीधे 9.64 फ़ीसदी महंगी हुई बिजली 1 अप्रैल से लागू
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल नगर पालिका द्वारा हाल ही में सरोवर नगरी में एंट्री लेने के लिए चुंगी की कीमत को बढ़ाने का फैसला किया है। जी हां अब 1 अप्रैल से कोई भी व्यक्ति नैनीताल में आता है तो उसे लेक ब्रिज चुंगी में प्रवेश के लिए पहले से अधिक टैक्स का भुगतान करना पड़ेगा। बता दें कि अब पर्यटकों को लेक ब्रिज चुंगी पर 50 रुपए के बजाय 100 रुपए का भुगतान करना पड़ेगा। इसके साथ ही अगर बात करें स्थानीय लोगों के लिए तो नगर पालिका द्वारा इसमें भी टैक्स बढ़ाया गया है। आपको बता दें कि स्थानीय वाहनों को पहले 1 साल का पास बनाने के लिए 500 रुपए देने पड़ते थे वही अब इसे 800 रूपए कर दिया गया है। अगर बात करें टैक्सी वाहनों के पास बनाने की तो उन्हें पंद्रह 1500 के बजाय 2000 रुपए देने होंगे।