Priyanshi Sah Nainital : एक साल पहले पिता को खोया मगर नही खोया अपना हौंसला, हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में प्रियांशी शाह ने प्रदेश भर में हासिल किया 11वां स्थान…
Priyanshi Sah Garam Pani Nainital UK board: उत्तराखंड की होनहार बेटियों ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अपनी सफलता का परचम प्रदेश भर में लहराया है जो पूरे क्षेत्र के लिए बेहद गर्व की बात है। इसी बीच नैनीताल जिले की निवासी प्रियांशी शाह ने कठिन हालातो से गुजर कर हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में 97% अंक हासिल कर राज्य में 11वां स्थान प्राप्त किया है। प्रियांशी की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है वहीं उनके परिजनों में खुशी का माहौल बरकरार है।
यह भी पढ़े :पहाड़ में ही पढ़ाई कर गौरव सकलानी बने उतराखण्ड बोर्ड 10वीं के टॉपर
बता दें नैनीताल जिले के गरमपानी के पंडित गोविंद बल्लभ पंत राजकीय इंटर कॉलेज खैरना की हाई स्कूल की छात्रा प्रियांशी शाह ने उत्तराखंड बोर्ड हाई स्कूल परीक्षा में 500 मे से 485 अंक प्राप्त 97 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेशभर में 11वां स्थान हासिल किया है। दरअसल प्रियांशी पढ़ाई के साथ रामलीला में राम की भूमिका निभाती है जिनके पिता संतोष शाह की 1 साल पहले किसी कारण वश मृत्यु हो गई थी लेकिन विपरीत परिस्थितियों के बावजूद प्रियांशी ने हिम्मत नहीं हारी । प्रियांशी की माता संगीता शाह गरम पानी के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शिक्षिका के पद पर तैनात है जिनके सहयोग और मार्गदर्शन से उनकी बेटी प्रियांशी ने अपने सपनों को साकार किया है। प्रियांशी रोजाना 3 घंटे पढ़ाई किया करती थी। प्रियांशी ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां समेत विद्यालय के गुरुजनों और ट्यूशन के अध्यापक विजय पांडे को दिया है। प्रियांशी आगे चलकर इंटरमीडिएट में विज्ञान संकाय लेकर इंजीनियर बनने का सपना रखती है इसके साथ ही प्रियांशी पढ़ाई के साथ-साथ कला में भी निपूर्ण है। प्रियांशी ने हिंदी विषय में 100 में से 99 और अंग्रेजी में 93 गणित में 98 विज्ञान में 98 सामाजिक विज्ञान में 84 आईटीईएस मे 97 अंक हासिल किये है ।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।