Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
alt="Uttarakhand board 10th topper gaurav saklani"

UTTARAKHAND BOARD TOPPER

उत्तराखण्ड

टिहरी गढ़वाल

पहाड़ में ही पढ़ाई कर गौरव सकलानी बने उतराखण्ड बोर्ड 10वीं के टॉपर

5 Uttarakhand board 10th topper: गौरव ने कड़ी मेहनत से पाया मुकाम, बनें उत्तराखण्ड टॉपर, परिजनों सहित पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर..

उत्तराखण्ड बोर्ड के परीक्षा परिणामों में पहाड़ के नौनिहालों ने शानदार प्रदर्शन किया है। बात हाईस्कूल के परीक्षा परिणामों की करे तो टिहरी जिले के गौरव सकलानी ने उत्तराखंड टॉप किया है। (Uttarakhand board 10th topper) गौरव ने यह मुकाम 98.20 फीसदी अंको के साथ हासिल किया है। विद्या मंदिर के छात्र गौरव की इस उपलब्धि से जहा उनके परिवार और विद्यालय में खुशी की लहर है वहीं पूरे क्षेत्र में हर्षोलास का माहौल है।‌ क्षेत्रवासियों का कहना है कि गौरव ने न केवल उनके क्षेत्र का वरन अपने माता-पिता के साथ पूरे जिले का नाम रोशन किया है। बात उत्तराखंड के दूसरे टॉपर की करें तो दूसरे स्थान पर ऊधमसिंह नगर जिले के काशीपुर की जिज्ञासा ने 489 अंको के साथ बाजी मारी है। जबकि तीसरा स्थान पौड़ी गढवाल की शिवानी रावत ने 488 अको के साथ हासिल किया है। कुल मिलाकर हाईस्कूल की मेरिट सूची में इस बार भी लडकियों ने बाजी मारी है।
यह भी पढे: उत्तराखण्ड बोर्ड का परीक्षा परिणाम घोषित, हाईस्कूल में गौरव सकलानी रहे उत्तराखंड टॉपर

गुरूजन बोले गौरव पर हमेशा से गर्व, तो माता-पिता ने कहा मिली नई पहचान:- जानकारी के अनुसार राज्य के टिहरी गढवाल जिले के चंबा के खुरेत गाव निवासी गौरव सकलानी नई टिहरी स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र है। हाईस्कूल के परीक्षा परिणामों‌ में उत्तराखंड टॉप करने वाले गौरव के पिता केडी सकलानी स्वजल में एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी में संविदा कर्मी के रूप में तैनात है। विद्यालय के प्रधानाचार्य देवी प्रसाद नौटियाल का कहना है कि हाईस्कूल परीक्षा के लिए गौरव ने दिन रात खूब मेहनत की जिसका सकारात्मक परिणाम उन्हें देखने को मिला। उन्होने बताया कि गौरव विद्यालय के पहले ऐसे छात्र है जिन्होंने उत्तराखंड टॉप किया है। इससे पहले विद्यालय का कोई भी छात्र ऐसा नहीं कर पाया, यह बात जरूर है कि बीते वर्षो में भी विद्यालय के छात्रों ने मेरिट सूची में आते रहे है। लेकिन पूरा प्रदेश में‌ टॉप करना एक अलग ही बात है। गौरव के पिता का कहना है कि गौरव ने उन्हें एक नई पहचान दी है।

यह भी पढ़े: सीबीएसई 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित, ऋषित बने उत्तराखण्ड के टाॅपर

लेख शेयर करे

More in UTTARAKHAND BOARD TOPPER

Advertisement

UTTARAKHAND CINEMA

Advertisement Enter ad code here

PAHADI FOOD COLUMN

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

To Top