बधाई: नैनीताल के गौरव छिम्वाल ने उत्तीर्ण की UPSC परीक्षा हासिल की 564 वीं रैंक….
बता दें नैनीताल जिले के काकडीघाट के निवासी गौरव छिम्वाल ने यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर 564 वीं रैंक हासिल कर पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है। दरअसल गौरव ने यह उपलब्धि अपने चौथे प्रयास में हासिल की है। गौरव की प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर सुयालबाड़ी से पूरी हुई इसके बाद गौरव ने इंटरमीडिएट की शिक्षा राजकीय इंटर कॉलेज ढोकाने रामनगर से प्राप्त की तत्पश्चात गौरव ने स्नातक ( BSC) की शिक्षा सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय से प्राप्त की और इसके बाद सिविल सेवा की तैयारी करने के लिए 6 महीने की ऑनलाइन कोचिंग ली जिसके बदौलत उन्होंने यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने परिजनों का मान बढ़ाया। गौरव के पिता नरेंद्र मोहन छिम्वाल काकडीघाट में एक छोटी सी दुकान चलाते हैं जबकि गौरव की माता गीता गृहणी है। इससे 20 दिन पहले ही गौरव ने समीक्षा अधिकारी की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। गौरव ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता समेत दृष्टि संस्थान के विकास दिव्यकीर्ति को दिया है। गौरव की इस विशेष उपलब्धि के पास से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल बरकरार है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।