Connect with us
Uttarakhand news: Nainital kakrighat gaurav chimmwal cleared UPSC exam
Image : social media ( Nainital Gaurav Chimmwal upsc exam)

UTTARAKHAND NEWS

बधाई: नैनीताल के गौरव छिम्वाल ने उत्तीर्ण की UPSC परीक्षा हासिल की 564 वीं रैंक….

Nainital Gaurav Chimmwal upsc exam: नैनीताल के गौरव छिम्वाल ने उत्तीर्ण की यूपीएससी परीक्षा, 564 वीं रैंक की हासिल….

Nainital Gaurav Chimmwal upsc exam: यूपीएससी ने बीते 17 अप्रैल को संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा उत्तीर्ण करने वालों का साक्षात्कार लिया था जिसका परिणाम बीते 22 अप्रैल यानी बीते मंगलवार को घोषित कर दिया गया है। दरअसल इस परीक्षा में उत्तराखंड की कई सारी होनहार बेटियों ने तो बाजी मारी ही है इसके साथ ही प्रदेश के कई सारे काबिले बेटों ने यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने परिजनों का मान बढ़ाया है। इसी बीच नैनीताल जिले के गौरव छिम्वाल ने यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर 564 वीं रैंक हासिल की है।

यह भी पढ़े :बधाई: टिहरी गढ़वाल के तुषार डोभाल ने उत्तीर्ण की UPSC परीक्षा हासिल की 284 रैंक

बता दें नैनीताल जिले के काकडीघाट के निवासी गौरव छिम्वाल ने यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर 564 वीं रैंक हासिल कर पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है। दरअसल गौरव ने यह उपलब्धि अपने चौथे प्रयास में हासिल की है। गौरव की प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर सुयालबाड़ी से पूरी हुई इसके बाद गौरव ने इंटरमीडिएट की शिक्षा राजकीय इंटर कॉलेज ढोकाने रामनगर से प्राप्त की तत्पश्चात गौरव ने स्नातक ( BSC) की शिक्षा सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय से प्राप्त की और इसके बाद सिविल सेवा की तैयारी करने के लिए 6 महीने की ऑनलाइन कोचिंग ली जिसके बदौलत उन्होंने यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर अपने परिजनों का मान बढ़ाया। गौरव के पिता नरेंद्र मोहन छिम्वाल काकडीघाट में एक छोटी सी दुकान चलाते हैं जबकि गौरव की माता गीता गृहणी है। इससे 20 दिन पहले ही गौरव ने समीक्षा अधिकारी की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। गौरव ने अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता समेत दृष्टि संस्थान के विकास दिव्यकीर्ति को दिया है। गौरव की इस विशेष उपलब्धि के पास से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल बरकरार है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!