Connect with us
Uttarakhand news: Nainital Landslide near pingot polytechnic road due to Heavy rain

UTTARAKHAND WEATHER

नैनीताल: भारी बारिश के चलते सड़क धंसी बुरी तरह बड़े वाहनों की आवाजाही ठप

Nainital Landslide News:नैनीताल में पालीटेक्निक कॉलेज के पास भूस्खलन से 20 मीटर धंसी सड़क,वाहनो की आवाजाही हुई बंद 

बीते दो-तीन दिनों से उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है। जहां मैदानी क्षेत्रों में हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर हैं वही पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश के कारण कई गांवों का संपर्क सड़कों से टूट गया है। राज्य के नैनीताल जिले मे हो रही बारिश के कारण सड़क के धंसने की खबर सामने आ रही है। बता दें कि किलवारी ,पंगोट विनायक कुंज खड़क सहित दर्जनों गांवो को जोड़ने वाला मोटर मार्ग पॉलिटेक्निक कॉलेज के पास लगभग 20 मीटर तक धंस गया है। जिसके धंसने से इस मार्ग में वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है।(Nainital Landslide News)

यह भी पढिए:बागेश्वर जिले के लिए बड़ी खुशखबरी: दुगना चौड़ा होगा ये मोटर मार्ग आवाजाही होगी बेहद सुगम

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह बारिश के कारण हुए भूस्खलन से पॉलिटेक्निक कॉलेज के समीप किलबरी रोड का करीब 20 मीटर हिस्सा टूटकर खाई में समा गया।गनीमत यह रही कि इस दौरान सड़क पर कोई वाहन नहीं था अन्यथा बडी हानि हो सकती थी।वही भूस्खलन से एटीआई, हाईकोर्ट, सूखाताल, चीना हाउस, जुबली हॉल, गोपाला सदन, बलरामपुर हाउस, ओक पार्क, नारायण नगर, पिटरिया क्षेत्र को पानी की आपूर्ति करने वाली लाइने भी क्षतिग्रस्त हो गई है। बता दें कि इसी मार्ग से ग्रामीण दूध सब्जी आदि वस्तुओं को बाजार तक पहुंचाते हैं। मार्ग के क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है यह लोगों ने जल्द ही भूस्खलन के लिए रोकथाम के इंतजाम करने तथा इस मार्ग को जल्द सही करने की मांग की है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के TELEGRAM GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in UTTARAKHAND WEATHER

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!