Nainital Marriage bolero accident : बारातियों से भरा बोलेरो वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 3 की गई जिंदगी, अन्य कई लोग घायल…
Nainital Marriage bolero accident: उत्तराखंड के नैनीताल जिले से एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है जहां पर बारातियों का बोलेरो वाहन गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है जिसमें 3 लोगों की जिंदगी चली गई जबकि अन्य कई लोग घायल हुए हैं। पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच पड़ताल जारी है वहीं मृतकों समेत घायलों की सिनाख्त की जा रही है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के ओखलकांडा क्षेत्र में कौन्ता – पटरानी मोटर मार्ग पर एक बारात से लौट रहा बोलेरो वाहन आज सोमवार को अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा जिसमें एक महिला तथा दो पुरुष की जिंदगी चली गई जबकि अन्य 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबिक लोगों का कहना है कि वाहन में कई सारे लोग मौजूद थे । जैसे ही उन्होंने हादसे को घटित होता देखा तो इसकी जानकारी तुरंत पुलिस प्रशासन को दी इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर रेस्क्यू अभियान चलाया वही घायलों को 108 एंबुलेंस के जरिए सुशीला तिवारी अस्पताल भेजा गया जहां पर उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है वहीं पुलिस मृतकों की शिनाख्त में जुटी हुई है। स्थानीय ग्रामीणों ने हादसे को लेकर नाराजगी जताते हुए कहा कि ओखलकांडा ऐसा क्षेत्र बन गया है जहां पर निरंतर दुर्घटनाएं होती रहती है लेकिन प्रशासन इस सड़क पर सुरक्षा को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाता हैं जिसके कारण अक्सर यहां पर हादसे आए दिन घटित होते रहते हैं।