Connect with us
Uttarakhand news: Nainital news Hindi bike accident Manmohan Samant daughter birthday died
Image : social media ( Nainital news Hindi)

UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

Nainital News: बेटी का जन्मदिन मनाकर लौट रहे पिता की सड़क हादसे में गई जिंदगी…

Nainital news Hindi   : बेटी का जन्मदिन मनाकर लौट रहे पिता की बाइक हुई हादसे का शिकार, चली गई युवक जिंदगी..
Nainital news Hindi : उत्तराखंड में रोजाना दर्दनाक हादसो का तांडव बरकरार है जिसके कारण आए दिन किसी न किसी की जिंदगी मौत के घाट उतर रही है। ऐसी ही कुछ खबर नैनीताल जिले से सामने आ रही है जहां पर एक युवक की बाइक गहरी खाई में गिरकर दुर्घटना का शिकार हुई है जिसके कारण युवक की जिंदगी चली गई। होली त्योहार से पहले जहां इस घटना के बाद से मृतक के परिजन गहरे सदमे में है वहीं पूरे क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है।

यह भी पढ़े :Nainital bike accident: नैनीताल में बाइक गिरी पुल से खाई में दो युवकों की गई जिंदगी

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के तल्लीताल के गायत्री निवास चिड़ियाघर रोड निवासी 55 वर्षीय मनमोहन सामंत पुत्र स्वर्गीय जेसीएस सामंत बीते सोमवार को हल्द्वानी के गोलापार मे अपने रिश्तेदार के यहां कार से अपनी बेटी और पत्नी को छोड़कर बीते मंगलवार को पुन: अपनी बीएमडब्ल्यू बाइक से बेटी का जन्मदिन मनाने के लिए हल्द्वानी गए थे तभी इस दौरान बेटी का जन्मदिन मनाकर वो वापस लौट रहे थे। इस बीच जैसे ही उनकी बाइक नयना गांव के हनुमान मंदिर के आधा किलोमीटर आगे हल्द्वानी की ओर पहुंची तो 60 -70 मीटर गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसके चलते मनमोहन सामंत गंभीर रूप से घायल हो गए । जानकारी के मुताबिक बाइक उच्च सेंसर की अत्याधुनिक बताई जा रही है जो बिना हेलमेट पहने नहीं चलती थी। हालांकि अंदेशा जताया जा रहा है कि हादसे के दौरान हेलमेट छिटककर गिर गया जिसके कारण उनके कान के पीछे से काफी ज्यादा रक्त बह रहा था। जैसी ही इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को मिली तो उन्होंने तुरंत घायल की मदद करते हुए उसे डॉक्टर सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए मनमोहन सामंत अपने घर के पास ही गेस्ट हाउस का संचालन करते थे जिनके पिता का चार महीने पहले ही देहांत हुआ था। इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है वहीं व्यसायियों समेत पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। यह हादसा बीते मंगलवार की शाम के 6:30 का बताया जा रहा है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND ROAD ACCIDENT

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!