नैनीताल जिले में हो रही है भारी बारिश ये रास्ते चल रहें हैं बन्द सफर से पहले देख लीजिए
Published on
Nainital Road block Condition उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में हुई मानसून की भारी बारिश के चलते लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त होना शुरू हो गया है जिससे कई क्षेत्रों में भूस्खलन की स्थिति पैदा हो गई है वहीं कई सारे इलाकों में मुख्य मार्ग बाधित हो गए है जिससे लोगों को आवाजाही करने मे दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे ही कुछ खबर नैनीताल जिले से सामने आ रही है जहां पर पिछले 24 घंटे में हुई बरसात के चलते जिले के कुल 10 मार्ग बाधित हो चुके हैं।
यह भी पढ़िए :Uttarakhand weather Update news: उत्तराखंड में 3 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी
Nainital Rain News बता दें बारिश के संबंध में उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र की भविष्यवाणी सही साबित होते हुए दिख रही है जी हां नैनीताल जिले में बीते रविवार से मूसलाधार बारिश चालू है जिसके चलते सड़क मार्ग तो बाधित हो ही रहे हैं साथ ही आम लोगों की जिंदगी भी प्रभावित हुई है। मानसून की बारिश किसी के लिए राहत तो किसी के लिए आफत बनती जा रही है। वहीं कई इलाकों में जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। दरअसल पिछले 24 घण्टे मे हुई मानसून की बारिश के चलते नैनीताल जिले के कई पर्वतीय मार्ग , राजमार्ग और जिला मार्ग सहित आंतरिक मार्ग बंद पड़े हैं। इसके साथ ही जिले के कुल 10 रास्ते बंद हैं। नैनीताल जिले में 24 घण्टे के अंतर्गत सबसे अधिक 95 मिमी बरसात रिकार्ड की गई है जबकि हल्द्वानी में 89 मिमी बरसात दर्ज की गई है। जिसके चलते गर्जिया बेतालघाट खैरना मोटर मार्ग बंद है, साथ ही रूसी बायपास मार्ग भूस्खलन की वजह से बंद पड़ा है। इसके अलावा ख़ांस्यू – टांडा मोटर मार्ग हरीशताल, मोटर मार्ग भी बंद है।फतेपुर पीपल अनिया मोटर मार्ग सहित कई रास्तेबंद है। जिनको खुलवाने का काम किया जा रहा है।
यह भी पढ़िए:नैनीताल: काठगोदाम में आंधी तूफान से कार के ऊपर गिरा भारी भरकम पेड़ आवाजाही ठप
Garh kumaon Uttarakhand Film Review : 13 दिसंबर को उत्तराखंड फिल्म गढ़ कुमौ देहरादून के सेंट्रिओ...
Abha Goswami Mrs. Uttarakhand : पूर्व मिसेज उत्तराखंड आभा गोस्वामी लड़ेंगी निकाय चुनाव….. Abha Goswami Mrs....
Neha Joshi BJP Dehradun : भारतीय जनता युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी ने ब्रुसेल्स...
Bhimtal roadways bus accident: 4 मृतकों की हुई शिनाख्त, 21 लोग घायल, अस्पतालों में किया गया...
Roorkee latest news today: खाली प्लॉट में भरे पानी में जलमुर्गी पकड़ने गई डेढ़ साल की...
Dehradun bus accident today: देहरादून ऋषिकेश मार्ग पर दर्दनाक हादसा, खेल महाकुंभ में प्रतिभाग करने जा...