Nainital Traffic Diversion: नंदा देवी महोत्सव में डोली भ्रमण कार्यक्रम को देखते हुए नैनीताल पुलिस ने जारी किया नया ट्रेफिक रूट प्लान, बुधवार सात सितंबर को होगा लागू…
नैनीताल आने जाने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर पुलिस की ओर से सामने आ रही है। जी हां… आगामी सात सितंबर को होने वाले मां नंदा के डोली भ्रमण कार्यक्रम को देखते हुए नैनीताल पुलिस ने नया ट्रेफिक रूट प्लान जारी किया है। पुलिस के डायवर्जन प्लान के मुताबिक आगामी सात सितंबर को डोला भ्रमण के दौरान शहर में वन वे व्यवस्था लागू रहेगी। इस दौरान शहर में ट्रैफिक का दबाव अधिक होने पर पहले पार्किंग स्थलों में वाहनों को रोका जाएगा। तथा पार्किंग स्थलों के फुल होने के पश्चात नैनीताल आने वाले वाहनों को रूसी एक और रूसी दो में ही पार्क किया जाएगा। ताकि शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो।(Nainital Traffic Diversion)
यह भी पढ़ें- अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में बनेगा 120 बैड का वार्ड, 40 नए डॉक्टरों की भी होगी तैनाती
बता दें कि नैनीताल में इन दिनों नंदा देवी महोत्सव का आयोजन किया गया है। इसी के अंतर्गत आयोजकों द्वारा आगामी सात सितंबर को मां नंदा डोला भ्रमण का कार्यक्रम रखा गया है। जिसके चलते नैनीताल पुलिस द्वारा नया ट्रेफिक प्लान जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें- देहरादून में 9 सितंबर को मेला रोजगार 50 कंपनियां होंगी शामिल जल्द करें रजिस्ट्रेशन
आइए जानते हैं पुलिस द्वारा जारी नए ट्रेफिक रूट प्लान के बारे में:-
1) डोला भ्रमण कार्यक्रम के दौरान पूरे शहर में वन वे यातायात व्यवस्था लागू की जाएगी। इसके तहत वाहनों को तल्लीताल डांट से फांसी गधेरा होते हुए बारापत्थर की ओर रवाना किया जाएगा।
2) इस दौरान हल्द्वानी से आने वाले वाहन तल्लीताल डांठ, जबकि कालाढूंगी रोड से आने वाले वाहन पुराना घोड़ा स्टैंड तक आएंगे।
3) मंदिर परिसर से डोला प्रस्थान होते समय वाहनों को जिला कारागार और चीना बाबा मंदिर से ही वापस भेज दिया जाएगा।
4) डोला यात्रा के इंडिया होटल पहुंचने पर भवाली की ओर से आने वाले वाहनों को टूटा पहाड़ पर ही रोक दिया जाएगा।
5) डोला यात्रा के बाजार में पहुंचने पर सभी वाहनों को हनुमानगढ़ी और बारापत्थर के पास रोक दिया जाएगा।
6) पार्किंग स्थल फुल होने पर सभी वाहनों को हल्द्वानी और कालाढूंगी रोड में रूसी एक और रूसी दो में ही रोक दिया जाएगा।