Uttarakhand news: हरिद्वार में तैनात फायरमैन नरेश चंद्र ने अस्पताल में तोड़ा दम…..
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से पौड़ी जिले के बिलखेत के बाघाट के सतपुली थाना क्षेत्र के निवासी नरेश चंद्र वर्ष 2012 बैच मे फायरमैन के रूप में भर्ती हुए थे जो इन दिनों फायर स्टेशन मायापुर हरिद्वार में तैनात थे। दरअसल नरेश चंद्र का बीते 4 अप्रैल को ड्यूटी के दौरान अचानक स्वास्थ्य खराब हो गया था जिसके चलते उन्हें मैक्स अस्पताल देहरादून में भर्ती कराया गया लेकिन उपचार के दौरान उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ जिसके चलते बीते 12 अप्रैल को उन्होंने दम तोड़ दिया । उनकी मौत की खबर सुनते ही पूरे पुलिस महकमें मे शोक की लहर दौड़ गई है वहीं उनके परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।