बाइक दुर्घटना (Bike Accident) में गंभीर रूप से घायल हुए युवक के लिए देवदूत बनकर सामने आए उत्तराखण्ड पुलिस (Uttarakhand Police) के जवान, खुद की गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल, समय पर उपचार मिलने से बची घायल युवक की जान..
उत्तराखण्ड पुलिस को यूं ही नहीं मित्र पुलिस कहा जाता है आज एक बार फिर मित्र पुलिस ने अपने नाम की सार्थकता को सिद्ध किया है। जी हां.. मामला राज्य के चम्पावत जिले का है जहां आज सुबह एक बाइक के अनियंत्रित होकर सड़क पर रपट (Bike Accident) जाने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर देवदूत बनकर पहुंची पुलिस (Uttarakhand Police) विभाग की टीम ने न केवल उसे दुर्घटनास्थल पर ही प्राथमिक उपचार मुहैया कराया अपितु पुलिस की जीप से ही अस्पताल भी पहुंचाया। समय पर अस्पताल पहुंचने और उपचार मिल जाने से युवक की जान बच गई। खबर मिलने पर अस्पताल पहुंचे परिजनों को जब पुलिस द्वारा किए गए इस मानवता पूर्ण कार्य की सूचना मिली तो उन्होंने मित्र पुलिस को धन्यवाद देते हुए पुलिस कर्मियों का आभार व्यक्त किया।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड पुलिस के दो जांबाजों ने बचाई थी दो जिंदगियां, अब मिलेगा राष्ट्रपति जीवन रक्षा पदक
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के ऊधमसिंह नगर जिले के खटीमा निवासी नवीन चंद्र नरियाल पुत्र माधवानंद नरियाल मंगलवार को अपनी बाइक संख्या यूके-06-बीए-2258 से चम्पावत को जा रहे थे। बताया गया है कि जैसे ही उनकी बाइक सूखीडांग के पास पहुंची तो एकाएक अनियंत्रित होकर सड़क पर रपट गई। जिससे नवीन गंभीर रूप से घायल हो गए और उनके सिर और पसलियों में गंभीर चोटें आई हैं। दुर्घटना की खबर जैसे ही चल्थी पुलिस को मिली तो एसआई हेमंत सिंह कठैत के नेतृत्व में तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मौके पर ही गम्भीर रूप से घायल नवीन का प्राथमिक उपचार कर उसे पुलिस की जीप से ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टनकपुर पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने नवीन की नाज़ुक हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में महिला को नहीं मिला रक्त तो पुलिस के जवान दिग्विजय ने रक्तदान कर बचाई जान