Navneet Singh Mahar UGC NET : नवनीत सिंह महर ने उत्तीर्ण की यूजीसी नेट परीक्षा, बीपीएड व एमपीएड की डिग्री हासिल की नोएडा के एमिटी यूनिवर्सिटी से…
Navneet Singh Mahar UGC NET Pithoragarh : उत्तराखंड में प्रतिभावान युवाओं की कोई कमी नहीं है यहां के युवा शिक्षा के क्षेत्र से लेकर खेलकूद के क्षेत्र समेत अन्य सभी क्षेत्रों में भी अपना विशेष योगदान दे रहे हैं जो बेहद सराहनीय और प्रशंसा के काबिल है। इसके अलावा प्रदेश के होनहार युवा नेट JRf जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में उच्च मुकाम हासिल कर अपने माता-पिता का मान भी बढ़ा रहे है जो आए दिन अन्य युवाओं के लिए भी प्रेरणा स्रोत बनते जा रहे हैं। हम आए दिन आपको ऐसे ही होनहार युवाओं से रूबरू करवाते रहते हैं जिन्होंने किसी विशेष क्षेत्र में उपलब्धि हासिल की हो। आज हम आपको पिथौरागढ़ जिले के नवनीत सिंह महर से रूबरू करवाने वाले हैं जिन्होंने प्रतिष्ठित यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण की है। जिसका श्रेय उन्होंने अपने माता-पिता समेत समस्त गुरुजनों को दिया है।
यह भी पढ़िए :देहरादून की सृष्टि ने उत्तीर्ण की जेआरएफ UGC NET परीक्षा, बढ़ाया परिजनों का मान…
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत: देवभूमि दर्शन से खास बातचीत में नवनीत ने बताया की वह पिथौरागढ़ जिले के पोस्ट ऑफिस बिण के ग्राम चैंसर के निवासी है जिन्होंने यूजीसी नेट परीक्षा फिजिकल एजुकेशन विषय से उत्तीर्ण की है। दरअसल नवनीत सिंह ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा APS पिथौरागढ़ से तथा अपनी इंटरमीडिएट की शिक्षा डोनबास्को स्कूल से ग्रहण की है। तत्पश्चात उन्होंने बीकॉम की डिग्री पिथौरागढ़ के एलएसएम पीजी कॉलेज से प्राप्त की और इसके बाद उन्होंने बीपीएड व एमपीएड की डिग्री नोएडा के एमिटी यूनिवर्सिटी से हासिल की। नवनीत सिंह महर ने बताया कि उनके पिता सुंदर सिंह महर सेनानिवृत्त आनरेरी कैप्टन है जबकि नवनीत की माता गंगा महर गृहणी है। नवनीत की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उनके परिजनों में खुशी का माहौल है वहीं दूसरी ओर उन्हे लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।