Neha Agarwal Chartered Accountant : लाल कुआं की नेहा अग्रवाल ने उत्तीर्ण की CA परीक्षा, इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड अकाउंटेंट ने दिल्ली में किया सम्मानित…..
Neha Agarwal Chartered Accountant: एक समय था जब बेटियों को सिर्फ घर का कामकाज व चूल्हा चौका करने के लिए चार दिवारी तक सीमित रखा जाता था जिसके चलते बेटियां अपने भीतर छुपी कई सारी प्रतिभाओं को अच्छे से नहीं निखार पाती थी लेकिन अब एक ऐसा दौर आ चुका है जिसमें बेटियां बेटों की तरह हर क्षेत्र में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है इतना ही नहीं बल्कि वो विभिन्न क्षेत्रों में सफलता हासिल कर उच्च पदों पर भी आसीन हो रही है। जो पूरे प्रदेश के लिए बेहद गर्व की बात है। आज हम आपको नैनीताल जिले के लालकुआं की नेहा अग्रवाल से रूबरू करवाने वाले हैं जिन्होंने चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा उत्तीर्ण कर सीए बनने का मुकाम हासिल किया है।
यह भी पढ़ें- बधाई: हल्द्वानी के विवेक पांडे ने उत्तीर्ण की JEE मेन परीक्षा, बने उत्तराखण्ड टॉपर Mains Result
Neha Agarwal CA lalkuan nainital बता दें नैनीताल जिले के लाल कुआं क्षेत्र की निवासी नेहा अग्रवाल ने चार्टर्ड अकाउंटेंट बनकर अपने सपनों को ऊंची उड़ान दी है जिसके चलते नेहा को इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेंट इंडिया के दिल्ली में आयोजित दीक्षांत समारोह में CA की डिग्री देकर सम्मानित किया गया। दरअसल नेहा ने हल्द्वानी के महर्षि विद्या मंदिर से अपनी इंटरमीडिएट तक की शिक्षा ग्रहण की है। तत्पश्चात नेहा ने कुमाऊं विश्वविद्यालय से बीकॉम की पढ़ाई पूरी की और इसके बाद उन्होंने दिल्ली से CA की कोचिंग की जिसमें नेहा ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर सफलता हासिल की। नेहा के पिता दिनेश अग्रवाल लाल कुंआं के प्रमुख व्यवसायी हैं। जबकि नेहा की बहन मनीषा अग्रवाल इसरो में वैज्ञानिक है वही उनके बड़े भाई विकास अग्रवाल CA के फाइनल वर्ष में अध्यनरत है। नेहा की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में खुशी का माहौल बरकरार है।
यह भी पढ़ें- बधाई: वरिष्ठ अधिवक्ता आलोक मेहरा बने नैनीताल हाईकोर्ट के जज, सरकारी स्कूल से की है पढ़ाई