Neha Upreti Missing haldwani: हल्द्वानी लापता चल रही नेहा उप्रेती का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी का माहौल
Neha Upreti Missing Haldwani: उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी नवाबी रोड से लापता चल रही एक महिला का शव हल्द्वानी के कालीचौड़ के जंगल में बरामद हुआ है। जहां मृतका की पहचान 35 वर्षीय नेहा उप्रेती के रूप में हुई है, जो उप्रेती सदन, नवाबी रोड, एस्सार पेट्रोल पंप की निवासी थी। आपको बता दें कि कुछ स्थानीय लोगों को जंगल में एक शव पड़ा दिखा जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस प्रशासन को दी। मौके पर पहुंची काठगोदाम थाना पुलिस के एसओ दीपक बिष्ट और उनकी टीम ने शव को कब्जे में लेकर गहन जांच शुरू कर दी है। मौके पर जहरीला पदार्थ की सीसी बरामद हुई है, हालांकि, मौत के सही कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा।
गौरतलब हो कि नवाबी रोड, एस्सार पेट्रोल पंप के पास रहने वाली नेहा उप्रेती उम्र 35 वर्ष बीते 26 मार्च को अपने घर से अपने बहन के घर जाने की बात कहकर घर से निकली थी, जिसके बाद वापस नहीं लौटी थी। जिस पर परिजनों ने नेहा की जगह जगह खोजबीन की और अंत में उसकी गुमशुदगी स्थानीय कोतवाली में करवा दी थी। पुलिस को सौंपी गई तहरीर में बताया गया था कि वह मानसिक रूप से भी कुछ अस्वस्थ है। इसी बीच आज रविवार को कुछ लोगों ने एक शव जंगल में देखा। बता दें कि महिला के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं इस दुखद घटना के बाद से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।