Neha Upreti missing Haldwani: हल्द्वानी की 35 वर्षीय नेहा उप्रेती लापता, ढूंढने में करें सहयोग…Neha Upreti missing Haldwani : उत्तराखंड में लगातार युवतियों और विवाहित महिलाओं के लापता होने का सिलसिला जारी है इसी बीच एक और खबर उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर से सामने आ रही है जहां पर बीते बुधवार को 35 वर्षीय महिला नेहा उप्रेती लापता हो गई है। नेहा के परिजनों ने उन्हें आसपास काफी खोजा मगर उनका कुछ पता नहीं चल पाया। जिसके चलते चिंतित परिजनों ने पुलिस प्रशासन के पास नेहा की गुमशुदगी दर्ज करवाई है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर के निकट एस्सार पेट्रोल पंप नवाबी रोड की निवासी 35 वर्षीय नेहा उप्रेती बीते बुधवार से लापता चल रही है जिनके परिजनों ने अपने नाते रिश्तेदारों से इस विषय में काफी पूछताछ की लेकिन नेहा का कुछ पता नहीं चला जिसके कारण उन्होंने अंत में थक हारकर हल्द्वानी थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई । वहीं नेहा की सास रेवती द्वारा पुलिस को सौंपी गई तहरीर के आधार पर नेहा उप्रेती पत्नी नरेंद्र कुमार उप्रेती दिमागी रूप से बीमार है जो घर से बिना बताए बीते बुधवार की सुबह 10:30 बजे बहन के घर जाने की बात कहकर अचानक से कहीं चली गई। नेहा के परिजनों ने उन्हे काफी खोजा मगर उसका कुछ पता नहीं चला। नेहा की हाईट 5 फुट 2 इंच है जिन्होंने ऑरेंज कलर का सूट पहना है व बैगनी कलर का दुपट्टा पहना है तथा पैरों में चप्पल व हाथ में कपड़े का थैला है । यदि किसी को भी नेहा के विषय में कोई जानकारी मिलती है या कहीं भी दिखाई देती है तो कृपया नीचे दिए गए नंबरों पर सूचित करने की कृपा करें। 9927440256,9410775748 जानकारी के अनुसार नेहा की अंतिम लोकेशन रामलीला मैदान बताई जा रही है।