Uttarakhand new electricity rate: अब महंगी हुई बिजली की दरें, 1 अप्रैल से लागू होंगे नए रेट….
आगामी वित्तीय वर्ष में अप्रैल माह से उत्तराखंड के वाशिंदों को महंगाई का एक और झटका लगने जा रहा है। जी हां… उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने बिजली दरों में 9.64 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है। बताया गया है कि बीपीएल कार्ड धारक उपभोक्ताओं के लिए भी बिजली की दरों में 10 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोत्तरी आयोग द्वारा की गई है। हालांकि उपभोक्ताओं को थोड़ी राहत देते हुए आयोग ने समय से बिल भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को पहले के मुकाबले ज्यादा छूट का प्रावधान भी किया है। इसके अतिरिक्त फिक्स चार्ज में भी कोई बढ़ोतरी आयोग द्वारा नहीं की गई है।
(Uttarakhand new electricity rate)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के लोगों को फिर से बड़ा झटका अप्रैल माह से 12 फीसदी महंगी हो सकती है बिजली की दरें
इस संबंध में नियामक आयोग के अध्यक्ष डीपी गैरोला व सदस्य तकनीकी एमके जैन ने बताया कि आयोग ने बिजली बिल 10 दिन के भीतर जमा करने वालों को कुछ अतिरिक्त राहत भी दी है। इसके अतिरिक्त डिजिटल भुगतान करने वालों को अब 1.25 प्रतिशत के बजाए 1.50 प्रतिशत छूट दी जाएगी जबकि अन्य माध्यमों से 10 दिन के भीतर बिल जमा करने वालों को अब 0.75 प्रतिशत के बजाए अब 1 प्रतिशत की छूट मिलेगी। इतना ही नहीं नियामक आयोग ने किसानों को भी प्राइवेट ट्यूबवेल का बिल एक माह के भीतर जमा कराने पर पांच प्रतिशत छूट देने का प्रावधान किया है। तथा मत्स्य पालकों को अब व्यवसायिक श्रेणी के स्थान पर कृषि श्रेणी में सम्मिलित किया गया है। इससे मत्स्य पालकों को हर साल 60 से 80 हजार रुपये की बचत होगी।
(Uttarakhand new electricity rate)
आइए जानते हैं विभिन्न श्रेणियों में प्रति यूनिट बिजली की दरें रूपए में:-