Connect with us
Chamoli newly married women khila devi suicide case latest news today
Image : सांकेतिक फोटो ( Chamoli married women news)

UTTARAKHAND NEWS

Chamoli News: चमोली में नवविवाहिता की गई जिंदगी, ससुरालियों पर मुकदमा दर्ज

Chamoli married women news  : औली में नव विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में गई जिंदगी, पति समेत सास ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Chamoli newly married women khila devi suicide case latest news today: उत्तराखंड के चमोली जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहाँ पर आइटीबीपी औली में तैनात युवक की पत्नी ने फंदे से लटककर जान दे दी जिसके चलते मृतका महिला के मायके पक्ष के लोगों ने महिला के पति समेत सास ससुर के खिलाफ हत्या और उत्पीड़न का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस की ओर से घटना की पूरी जांच पड़ताल की जा रही है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है वही मृतका के परिजन सदमे में है।

यह भी पढ़े :उत्तराखण्ड: पहाड़ में छुट्टियों पर घर आए पुलिस कांस्टेबल का निधन, विभाग में दौड़ी शोक की लहर

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार चमोली जिले के थराली क्षेत्र के सिलोडी गांव की निवासी 25 वर्षीय खिला देवी पुत्री वीर सिंह की शादी 6 महीने पहले दशोली विकासखंड के पलेठी गांव के रहने वाले धीरज से हुई थी। दरअसल धीरज आइटीबीपी औली में तैनात है जिनके साथ शादी के बाद उनकी पत्नी खिला भी औली मे रह रही थी। वहीं बीते शुक्रवार की दोपहर के समय खिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटककर अपनी जान दे दी। जिसकी सूचना मिलते ही खिला के परिजनों पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा।

मृतका के पति समेत सास ससुर पर मुकदमा दर्ज

जिसके बाद खिला के मायके पक्ष के लोग तुरंत घटनास्थल पहुंचे जहां पर खिला के पिता वीर सिंह ने कहा कि उनकी बेटी के साथ उत्पीड़न हुआ है जिसके चलते उन्होंने ज्योर्तिमठ थाने में शिकायत दर्ज करवाई । मृतका के पिता की तहरीर के आधार पर खिला के पति धीरज नेगी पिता गुमान नेगी माता पुष्पा देवी के खिलाफ हत्या और उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है। वहीं पुलिस प्रशासन की टीम पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!