Connect with us
Niharika Bisht of almora mobile repairing shop social media viral girl self employment uttarakhand news live
Image : Devbhoomi darshan ( Niharika bisht self-employment)

ALMORA NEWS

अल्मोड़ा की निहारिका बिष्ट का हुनर तो देखिए छा गई पहाड़ में मोबाइल रिपेयरिंग की दुनिया में

Niharika bisht self-employment: पिता के नक्शे कदमो पर चलकर निहारिका बिष्ट कर रही मोबाइल रिपेयरिंग का काम, 2016 से करती आ रही है ये काम

Niharika Bisht of almora mobile repairing shop social media viral girl self employment uttarakhand news live:उत्तराखंड की बेटियां आज शिक्षा से लेकर विभिन्न क्षेत्रों में पुरुषों की तरह बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है जिनसे सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। दरअसल मोबाइल के बदलते इस दौर में जहां एक ओर हमारा जीवन कहीं ना कहीं पूरी तरह से मोबाइल पर निर्भर करता है यानी यूँ कहे तो मोबाइल हमारे जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बन चुका है। यदि ऐसे में कभी हमारा मोबाइल खराब हो जाए तो हम उसे रिपेयरिंग की दुकान पर लेकर जाते हैं, जहां पर रिपेयर करने के लिए और दुकान में अधिकतर हमें पुरुष ही इस क्षेत्र में काम करते हुए दिखाई देते हैं। लेकिन इस बीच अल्मोड़ा जिले की निहारिका बिष्ट उत्तराखंड की एक ऐसी बेटी बन चुकी है जो मोबाइल रिपेयरिंग का काम करती है। इतना ही नहीं बल्कि उनके मोबाइल रिपेयरिंग का हुनर कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी देखने को मिलता है।

यह भी पढ़े :अल्मोड़ा: बग्वालीपोखर की कविता कैड़ा का ऐपण हुनर देखिए बनाती हैं एक से एक खूबसूरत उत्पाद…

Niharika Bisht mobile repairing almora: देवभूमि दर्शन से बातचीत में निहारिका बिष्ट ने बताया कि वह वर्तमान में अल्मोड़ा जिले के मटेला गांव कोसी की रहने वाली है जो मोबाइल रिपेयरिंग का काम करती है।दरअसल निहारिका ने हवालबाग के सरकारी स्कूल से इंटरमीडिएट की शिक्षा पूर्ण करने के पश्चात अल्मोड़ा के एस एस जे कॉलेज से ग्रेजुएशन पूरी की है। निहारिका बताती है कि उनके पिता मोबाइल रिपेयरिंग का काम किया करते थे और जब भी वह काम करते थे तो उन्हें देखकर निहारिका को भी काम सीखने मे काफी रुचि उत्पन्न हुई। इसके बाद निहारिका ने कुछ समय तक अपने पिता से मोबाइल रिपेयरिंग का काम सीखा लेकिन कुछ समय बाद निहारिका के पिता का निधन हो गया। इसके बाद निहारिका ने खुद इस काम को सीखने का प्रयास किया और अब निहारिका इस मुकाम पर पहुंच गई है कि वह मोबाइल रिपेयरिंग का आधा से ज्यादा काम अकेले कर लेती है।

वर्ष 2016 से कर रही है निहारिका मोबाइल रिपेयरिंग का काम

निहारिका बताती है कि उन्होंने मोबाइल रिपेयरिंग से संबंधित कोई भी कोर्स नहीं किया है बावजूद इसके 2016 से वो इस क्षेत्र में काम करती आ रही है। निहारिका की खुद की दुकान है जो अल्मोड़ा से 10 किलोमीटर नीचे कोसी मार्केट मे स्थित है। निहारिका का मानना है कि वर्तमान समय में महिलाएं हर क्षेत्र में आगे हैं जिनका कहना है कि यदि महिलाओं को मोबाइल रिपेयरिंग में रुचि है तो वो इस काम को अवश्य कर सकती है क्योंकि यह रोजगार का एक अच्छा जरिया भी है। बताते चलें निहारिका के मोबाइल रिपेयरिंग का हुनर सोशल मीडिया पर छा रहा है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि वह किस तरह से मोबाइल की तकनीकी समस्याओं का समाधान करती है। इसके साथ ही उन्हें स्क्रीन बदलना, बैटरी की समस्या तथा अन्य समस्याओं का हल निकालना भी आसानी से आता है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in ALMORA NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!