उत्तराखण्ड: नौ माह का कोरोना संक्रमित बच्चा हुआ स्वस्थ, बना सबसे जल्दी स्वस्थ होने वाला मरीज
uttarakhand: मात्र छः दिन में जीती इस बच्चे ने कोरोना से जंग, बना उत्तराखंड का सबसे जल्दी ठीक होने वाला कोरोना मरीज..
राज्य के देहरादून जिले से एक बड़ी ही अच्छी खबर आ रही है जहां कोरोना वायरस संक्रमित एकमात्र बच्चा पूरी तरह से ठीक हो गया है। दून अस्पताल में भर्ती इस नौ माह के बच्चे ने कोरोना के खिलाफ अपनी जंग मात्र छः दिन में जीत ली। बता दें कि राज्य में यह सबसे कम उम्र का कोरोना संक्रमित मरीज था जो अब उत्तराखण्ड का कोरोना वायरस से सबसे जल्दी स्वस्थ होने वाला मरीज भी बन गया है। इस बच्चे को कोरोना संक्रमण अपने पिता से हुआ था। बताया गया है कि इस संक्रमित पाए गए बच्चे के पिता देहरादून की सील की हुई भगत सिंह कालोनी स्थित मस्जिद में सेवादार हैं। बच्चे के स्वस्थ होने से दून अस्पताल के सभी चिकित्सक काफी खुश हैं और एक दूसरे को बधाई देते हुए अपनी खुशी जाहिर कर बच्चे को डिस्चार्ज करने की तैयारी कर रहे हैं। उनका कहना है कि बच्चे में कोरोना वायरस का लोड काफी कम था और मां के दूध ने भी उसे लड़ने की काफी शक्ति प्रदान की। इसी का परिणाम है कि बच्चा इतनी जल्दी स्वस्थ हो गया।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: लॉकडाउन के उल्लंघन और स्टाफ को पूरी सैलरी न देने पर 11 स्कूलों को भेजा नोटिस
बीते दो दिनों में सामने नहीं आया कोई भी नया मामला, राज्य में लगातार स्वस्थ हो रहे हैं कोरोना संक्रमित मरीज:-
बीते दो दिनों से राज्यवासियों को राहत देने वाली कई खबरें आई हैं। इन दो दिनों में एक ओर तो कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है वहीं दूसरी ओर कोरोना संक्रमित मरीज भी लगातार स्वस्थ हो रहे हैं। इतना ही नहीं, राज्य के अधिकांश जिले भी अब ग्रीन जोन में शामिल हो चुके हैं। जो कि लाॅकडाउन से परेशान राज्यवासियों के लिए एक बहुत ही अच्छी ही खबर है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो उन्हें 3 मई के बाद सरकार की ओर से बहुत बड़ी खुशखबरी भी मिल सकती है। बता दें कि राज्य में इस वक्त कोरोना संक्रमित कुल 46 मरीज है। जिनमें से 24 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं। कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुए इन मरीजों में देहरादून जिले से 12 तथा नैनीताल जिले से 6 मरीज शामिल हैं जबकि पौड़ी गढ़वाल, ऊधमसिंह नगर तथा अल्मोड़ा जनपद के सभी 6 मरीज भी पूरी तरह स्वस्थ होकर अस्पताल से घर वापस जा चुके हैं।
यह भी पढ़ें- लाॅकडाउन 2.0: पढ़े नई गाइडलाइंस किन क्षेत्रों में मिलेगी छूट और कहाँ है सख्त पाबंदी