Electric Train in kathgodam: कुमाऊं वासियों को मिली बड़ी सौगात, लम्बे इंतजार के बाद आखिरकार काठगोदाम रेलवे स्टेशन से शुरू हुआ इलेक्ट्रिक ट्रेन का संचालन…
भारतीय रेलवे द्वारा उत्तराखंड के यात्रियों को नई-नई सुविधाएं मुहैया कराकर अपनी सेवाओं को बेहतर करने के प्रयास किए जा रहे है। राज्य के कुमाऊं मंडल वासियों को अब एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। जी हां काठगोदाम रेलवे स्टेशन से इलेक्ट्रिक ट्रेनों का संचालन शुरू हो चुका है।इन ट्रेनो के संचालन से जहां डीजल की बचत होगी वही पर्यावरण भी संतुलित रहेगा। वही पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारियों के अनुसार अन्य इलेक्ट्रिक ट्रेनों का संचालन भी जल्द शुरू कर दिया जाएगा। बता दे कि लालकुआं से बरेली तक रेलवे लाइन विद्युतीकरण का काम पहले ही पूरा हो चुका है। इसके पश्चात लालकुआं से काठगोदाम तक रेलवे लाइन के विद्युतीकरण का काम भी पूरा होने के पश्चात 29 जून को ट्रेनो के संचालन का परीक्षण भी पूरा कर लिया था।
(Electric Train in kathgodam)
यह भी पढ़ें- थाइलैंड में चमका तिरंगा, उत्तराखण्ड के लाल ने बैडमिंटन में हासिल किए दो पदक
इस संबंध में पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह का कहना है कि काठगोदाम रेलवे स्टेशन से सात नियमित ट्रेन के अलावा साप्ताहिक ट्रेनों का संचालन होता है।अभी रेलवे द्वारा इलेक्ट्रिक इंजन से काठगोदाम-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस, लखनऊ -काठगोदाम और मुंबई-काठगोदाम साप्ताहिक ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया गया है।सीपीआरओ पंकज सिंह के अनुसार भविष्य में अन्य ट्रेनों का संचालन भी इसी माध्यम से शुरू किया जाएगा। काठगोदाम रेलवे स्टेशन अधीक्षक चयन रॉय के अनुसार यह रेलवे की एक और उपलब्धि है। इन ट्रेनो के संचालन होने से डीजल की काफी बचत होगी।
(Electric Train in kathgodam)
यह भी पढ़ें- गौरवान्वित पल: भारतीय सेना में अफसर बनीं प्रांजल, तीलू रौतेली पुरस्कार से भी हो चुकी है सम्मानित