Haldwani all weather swimming pool : हल्द्वानी के गौलापार स्टेडियम का आल वेदर स्विमिंग पूल बनकर लगभग तैयार, जल्द होगा शुरू
Haldwani all weather swimming pool: उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर स्थित गौलापार स्टेडियम से एक अच्छी खबर सामने आ रही है कि यहां पर स्विमिंग पूल जल्द शुरू होने जा रहा है। जिसका कार्य लगभग पूरा हो चुका है। दरअसल इस परियोजना से स्थानीय खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों के लिए विशेष सुविधा प्रदान होने वाली है जो बच्चों की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने में मदद करेगी। गौलापार स्टेडियम पहले से ही क्षेत्र का प्रमुख खेल केंद्र है और इस पूल के जुड़ने से स्टेडियम की सुविधाओं में इजाफा होगा।
यह भी पढ़ें- Good news: पौड़ी गढ़वाल सतपुली में 56 करोड़ की लागत से बनेगी झील बढ़ेंगे रोजगार के अवसर
gaulapar stadium all weather swimming pool बता दें उत्तराखंड में 38 वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारी जोरों पर है जिसके तहत राष्ट्रीय खेलों में नैनीताल जिले के हल्द्वानी स्थित गौलापार स्टेडियम में फुटबॉल, खो-खो, तैराकी, माडर्न ट्राइथलॉन, तलवारबाजी आदि खेल आयोजित होने हैं। इसमें सर्दियों में तैराकी प्रतियोगिता होने की वजह से तरणताल को ऑल वेदर पूल बनाया जाना है । जिसके लिए पिछले माह तैराकी के डायरेक्टर ऑफ काम्पटीशन ने 28 डिग्री में तैराकी कराने की बात कही थी। इसी क्रम में तरणताल में तीन हीटिंग प्लांट लग गए हैं जबकि चार और हीटिंग प्लांट लगाए जाने हैं। इतना ही नहीं बल्कि डाइविंग और वार्मअप पूल में भी हीटिंग लगाने के लिए बेस तैयार कर लिया गया है। इसके बाद अब सिटिंग व्यवस्था ,रूम , VIP रूम टॉयलेट आदि का काम भी समाप्ति की ओर है। जिसके बाद उम्मीद जताई जा रही है कि हल्द्वानी में राष्ट्रीय खेलों की समाप्ति के उपरांत इसे जल्द ही आम लोगों के लिए खोला जा सकता है।
यह भी पढ़ें- Good news: चंपावत पहला वैली ब्रिज बनकर तैयार बनेगा टनकपुर पिथौरागढ़ NH का विकल्प