LSM PG College Pithoragarh: नए शैक्षिक सत्र से एलएसएम पीजी कॉलेज पिथौरागढ़ में होगा एसएसजे कैंपस अल्मोड़ा के पाठ्यक्रम का अध्ययन
सीमांत के लाखों छात्र छात्राओं का भविष्य संवारने वाले एलएसएम पीजी कॉलेज पिथौरागढ़ में दशकों बाद अब यहां कुमाऊं यूनिवर्सिटी नैनीताल की पढ़ाई बंद कर दी जाएगी। बताया गया है कि कैंपस का दर्जा मिलने के पश्चात एलएसएम पीजी कॉलेज पिथौरागढ़ में अब इस शैक्षिक सत्र से सोबन सिंह जीना कॉलेज अल्मोड़ा के अनुसार पाठ्यक्रम का अध्ययन कराया जाएगा। विदित हो कि बीते वर्ष एलएसएम पीजी कॉलेज पिथौरागढ़ को एसएसजे केंपस अल्मोड़ा का दर्जा दिया गया है। कैंपस का दर्जा मिलने से पूर्व अभी तक पीजी कॉलेज पिथौरागढ़ में डीएसबी कैंपस नैनीताल तथा एसएसजे कैंपस अल्मोड़ा दोनों विश्वविद्यालयों की कक्षाओं का संचालन किया जाता था। परंतु इस शैक्षिक सत्र से कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल की कक्षाओं का संचालन बंद कर दिया जाएगा।(LSM PG College Pithoragarh)
यह भी पढ़िए:कुमाऊं विश्वविद्यालय की छात्रा अनीता राणा को मिली रसायन विज्ञान में पीएचडी की उपाधि
बता दें कि पीजी कॉलेज पिथौरागढ़ में इस सत्र के दौरान कुमाऊं विश्वविद्यालय की बीए, बीकॉम, बीएससी तृतीय वर्ष की परीक्षाएं संचालित की जा रही है लेकिन नए शैक्षिक सत्र से यहां बीए, बीकॉम, बीएससी, एमए, एमएसी, एमकॉम पूरी तरह एसएसजे अल्मोड़ा विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम को लागू कर दिया जाएगा, ऐसे में पिथौरागढ़ महाविद्यालय का कुमाऊं यूनिवर्सिटी नैनीताल से किसी तरह का कोई संबंध नहीं होगा। बताया गया है कि एलएसएम पीजी कॉलेज पिथौरागढ़ का अधिग्रहण नहीं किया गया है यदि इस सत्र के दौरान भी कॉलेज का अधिग्रहण नहीं हुआ तो सरकारी कॉलेज होने की स्थिति में भी एसएसजे कैंपस अल्मोड़ा के पाठ्यक्रम के आधार पर ही छात्रों को प्रवेश मिलेगा। इस संबंध में पिथौरागढ़ केंपस के प्रभारी प्राचार्य पुष्कर सिंह बिष्ट का कहना है कि कैंपस अधिग्रहण कब करता है? इसके लिए अभी समय है लेकिन राजकीय कॉलेज होने के बावजूद भी कॉलेज में एसएसजे कैंपस अल्मोड़ा के ही कोर्सों को पढ़ाया जाएगा।