Uttarakhand roadways bypass route: रोडवेज महाप्रबंधक ने आदेश जारी कर चालक-परिचालकों को दी चेतावनी, बसों को बाईपास रूट से निकालने पर होगी कड़ी कार्रवाई…
उत्तराखण्ड परिवहन निगम प्रबंधन इन दिनों यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखने के साथ ही चालक-परिचालको पर लगाम कसने में जुटा हुआ है। बीते रोज रोडवेज बसों में म्यूजिक सिस्टम पर गीत-संगीत बजाने पर प्रतिबंध का आदेश जारी करने के बाद अब रोडवेज महाप्रबंधक की ओर से चालक परिचालकों के लिए नया आदेश भी जारी किया गया है। पिछले आदेश की तरह ही इस बार भी अवहेलना करने या आदेश का पालन न करने पर चालक परिचालकों को नौकरी से हाथ धोने जैसे कड़ी चेतावनी दी गई है। जी हां.. रोडवेज महाप्रबंधक दीपक जैन की ओर से जारी इस नए आदेश के मुताबिक अब चालक-परिचालक उत्तराखण्ड रोडवेज की बसों का बाईपास मार्ग या एक्सप्रेस-वे पर संचालन नहीं कर पाएंगे। आदेश में निर्धारित मार्ग के बजाए बाइपास से बसों संचालन करने पर चालक परिचालकों को कड़ी चेतावनी देते हुए अब इस तरह कि शिकायत मिलने पर संबंधित चालक परिचालक पर कठोर कार्रवाई करने की बात कही गई है।
(Uttarakhand roadways bypass route)
प्राप्त जानकारी के अनुसार रोडवेज के महाप्रबंधक दीपक जैन ने एक आदेश जारी कर अपने चालक-परिचालकों से नान स्टाप वाल्वो बसों के अलावा अन्य किसी रोडवेज बस का संचालन बाइपास या एक्सप्रेस-वे पर ना करने को कहा है। रोडवेज महाप्रबंधक की ओर से यह आदेश देहरादून हरिद्वार से कुमाऊं जाने वाली बसों को बाइपास मार्ग से ले जाने की शिकायत मिलने पर जारी किया गया है। आदेश में महाप्रबंधक ने बाईपास मार्ग से बसों का संचालन करने वाले चालक-परिचालक के वेतन से कटौती का आदेश दिया है। इसी तरह दून-दिल्ली मार्ग पर नान स्टाप वाल्वो के अलावा बाकी बसों का संचालन निर्धारित रुड़की-मुजफ्फरनगर-मेरठ मार्ग से करने की बात भी रोडवेज महाप्रबंधक द्वारा जारी इस आदेश में की गई है।
(Uttarakhand roadways bypass route)