Patwari Paper Leak Uttarakhand: क्या हुआ था पटवारी परीक्षा का पेपर लीक? एसटीएफ ने शुरू की जांच, युवाओं में हड़कंप, अधिकारियों ने साधी चुप्पी…
उत्तराखण्ड की बड़े बड़े प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित करने वाले तमाम आयोग नकल विहीन परीक्षा कराने में असफल साबित हो रहे हैं। बीते वर्ष जहां उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भर्ती परीक्षाओं में धांधली की खबरों के साथ सुर्खियों का हिस्सा बना था वहीं अब उत्तराखंड लोक सेवा आयोग पर भी यह ठप्पा लगने लगा है। जी हां.. मामला बीते 8 जनवरी को आयोजित हुई पटवारी भर्ती परीक्षा का है, जिसका पेपर लीक होने की चर्चाएं होने लगी है। बताया जा रहा है कि परीक्षा से पहले ही पटवारी भर्ती का पेपर लीक हो गया है। इस संबंध में एसटीएफ को भी पेपर लीक से जुड़ी जानकारी मिली है। जिसके बाद एसटीएफ ने जांच शुरू कर दी है। इस खबर से जहां पटवारी परीक्षा दे चुके युवाओं में हड़कंप मच गया है वहीं लोक सेवा आयोग के अधिकारियों ने चुप्पी साध ली है।
(Patwari Paper Leak Uttarakhand)
यह भी पढ़ें- रंग लाया युवाओं का संघर्ष, पेपर लीक प्रकरण में बड़ी कार्रवाई, हटाए गए UKSSSC सचिव संतोष बडोनी
सूत्रों से तो यह भी जानकारी मिल रही है कि इस मामले में भी एसटीएफ ने हरिद्वार से कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। मिल रही जानकारी के मुताबिक पटवारी परीक्षा का पेपर एक दिन पहले हल कराया गया था और कई अभ्यर्थियों को पेपर मुहैया कराया गया था। हालांकि अभी तक इसकी पुलिस और प्रशासन की तरफ से कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि एसटीएफ की टीम जल्द ही इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकती हैं। अब इसे उत्तराखण्ड के युवाओं का दुर्भाग्य ही कहा जाएगा कि एक बार उनका भविष्य अधर में लटक गया लगता है। आपको बता दें उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा कराई गई यह समूह ग की दूसरी ही परीक्षा थी। जिसमें आयोग द्वारा पटवारी के 391 पदों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी।
(Patwari Paper Leak Uttarakhand)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: परेशान युवाओं की गोलू देवता को चिट्ठी लगाई न्याय की गुहार, हे गोलज्यू तुमे न्याय करिया