September Canceled Train List: सितंबर माह में ये सभी ट्रेनें रहेंगी रद्द देख लीजिए सूची
ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे की ओर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यदि आप भी इस रूट पर ट्रेन से सफर करने जा रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ ले। बता दे कि रेलवे मंडल द्वारा 6 सितंबर से 14 सितंबर तक के लिए कुछ ट्रेनों का संचालन रद्द कर दिया गया है। बताते चलें कि फिरोजपुर रेलवे मंडल में सेटेलाइट फेट टर्मिनल का कार्य चलने के कारण मुरादाबाद रेलवे मंडल से गुजरने वाली सभी ट्रेनें प्रभावित होंगी। जिन ट्रेनो का संचालन बंद किया गया है उनकी सूची कुछ इस प्रकार से है।
●ट्रेन संख्या 14610 (कटरा-ऋषिकेश)6 से 13 सितंबर तक रद्द रहेगी।
●14609 (ऋषिकेश- वैष्णों देवी कटरा)7 से 14 सितंबर तक।●12469(कानपुर-जम्मूतवी)7 सितबंर व 9 सितबंर तक। ●12470(जम्मूतवी-कानपुर)6 सितबंर व 8 सितबंर ।
●04141(प्रयागराज-उधमपुर)9 व 12 सितबंर,
● 04142(उधमपुर-प्रयागराज)10 व 13 सितबंर तक।
●14606(जम्मूतवी-योगनगरी ऋषिकेश)11 सितबंर,
●14605(योग नगरी ऋषिकेश-जम्मूतवी)12 सितबंर। ●12208(जम्मूतवी-काठगोदाम) 11 सितबंर
●12207(काठगोदाम-जम्मूतवी) 13 सितबंर
●12587(गोरखपुर-जम्मूतवी) 12 सितबंर,
●15098(जम्मूतवी-गोरखपुर) 13 सितबंर तक रद्द रहेगी।
वही(September Canceled Train List)
यह भी पढ़िए:रुद्रप्रयाग: ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन पर 2 KM लंबी टनल खांखरा से नरकोटा के बीच हुई पूर्ण
●ट्रेन संख्या 12237(वाराणासी जंक्शन-जम्मूतवी) 6 से 12 सितंबर तक पठानकोट तक संचालित होगी ।
●ट्रेन संख्या 12238(जम्मूतवी-वाराणसी जंक्शन) 7 से 13 सितबंर तक पठानकोट से संचालित होगी।
●ट्रेन संख्या 12355(पटना जंक्शन-जम्मूतवी) 6 सितबंर व 10 सितबंर को लुधियाना तक संचालित होगी ।
●ट्रेन संख्या 12356(जम्मूतवी-पटना जंक्शन) 7 व 11 सितबंर को लुधियाना से संचालित होगी।
●ट्रेन संख्या 22431(प्रयागराज-उधमपुर) 6 व 10 सितबंर को अंबाला तक संचालित की जाएगी ।
वही ट्रेन संख्या 22432(उधमपुर-प्रयागराज) 7 व 11 सितबंर को लुधियाना से संचालित होगी।
यह भी पढ़िए:Rishikesh Karnaprayag Rail Project ने पकड़ी रफ्तार 50 किलोमीटर लंबी सुरंग बनकर तैयार