Tehri Garhwal guldar attack : टिहरी में 3 वर्षीय मासूम बच्चे को निवाला बनाने वाले आदमखोर गुलदार को मारने के आदेश हुए जारी,पुर्वाल गांव में शूटर तैनात…
Tehri Garhwal guldar attack : उत्तराखंड में आदमखोर गुलदारो का कहर लगातार बरकरार है जिसके चलते आए दिन कोई ना कोई गुलदार के हमलों का शिकार हो रहा है। इतना ही नहीं बल्कि आदमखोर गुलदार मासूम बच्चों को उनके घर से उठाकर ही अपना निवाला बना रहा है जो एक गंभीर समस्या बन चुकी है। इतना ही नहीं बल्कि पहाड़ों पर लगातार बढ़ रहे गुलदार के घातक हमले बेहद चिंता का विषय बन चुके हैं। ऐसी ही कुछ खबर टिहरी जिले से सामने आ रही है जहां पर एक तीन वर्षीय मासूम बच्चे को गुलदार ने अपने हमले से मौत के घाट उतारा जिसके चलते वन मंत्री ने आदमखोर गुलदार को मारने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें- Tehri Garhwal guldar: टिहरी गढ़वाल में 3 वर्षीय मासूम बच्चे को गुलदार ने बनाया निवाला
Tehri Garhwal guldar news अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते रविवार को टिहरी जिले के घनसाली के भिंलगना ब्लॉक के पट्टी हिंदाव के पुर्वाल गांव मे अपनी नानी के घर गए 3 वर्षीय राजकुमार को गुलदार ने अपने घातक हमले से मौत के घाट उतार दिया था। दरअसल राजकुमार अपने मामा के बच्चों के साथ आंगन में खेल रहा था तभी इस दौरान घात लगाए बैठे गुलदार ने राजकुमार को घर के आंगन से उठाकर अपना निवाला बनाया। जिसके चलते घटना स्थल से कुछ दूरी पर बच्चे का क्षत विक्षत शव बरामद हुआ था। इस दुखद घटना के बाद प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए बीते सोमवार को गांव के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय में अवकाश घोषित किए थे वहीं ग्रामीणों ने गुलदार को ढेर करने और शिकारियों की संख्या बढ़ाने की मांग की है।
यह भी पढ़ें- चमोली: 56 वर्ष बाद सैनिक नारायण सिंह का पार्थिव शरीर पहुंचेगा गांव…
Tehri Garhwal news today इसी बीच टिहरी डीएफओ पुनीत तोमर और रेंज अधिकारी आशीष नौटियाल ने घटनास्थल का दौरा करते हुए अधिकारियों को बताया कि वाइल्ड लाइफ की ओर से गुलदार को शूट करने की अनुमति मिल गई है साथ ही गांव में पिंजरा और कैमरा ट्रैप लगाकर निगरानी की जा रही है। इतना ही नहीं बल्कि पीड़ित परिवार को 6 लाख रुपए मुआवजे में से ₹2 लाख का चेक भी जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि पुर्वाला गांव में हुई घटना से सरकार भी आहत है जिसके कारण गुलदार को मारने के लिए वन मंत्री सुबोध उनियाल ने आदेश जारी कर दिए हैं। पुर्वाला गांव के अलावा भौड़ गांव के आसपास मौजूद आदमखोर गुलदारों की धमक बरकरार है इन दोनों गुलदारों को मारने के लिए शिकारी दल तैनात किया गया है ताकि लोगों में दहशत कम हो सके।