Badrinath highway lambagad naala: अब चमोली में बारिश ने बरपाया कहर, भारी बारिश से उफान पर आया लामबगड़ नाला…
Badrinath highway lambagad naala
उत्तराखंड में जहां कुमाऊँ मंडल से लेकर गढ़वाल मंडल तक मानसून की बारिश आफत की बारिश बन गई है। वही बृहस्पतिवार को चमोली क्षेत्र में हुई भारी बारिश के दौरान लामबगड़ नाला उफान पर आ गया। ऐसे में बदरीनाथ जा रहे और धाम के दर्शनों से लौट रहे करीब 1500 तीर्थयात्रियों के वाहनों को हाईवे के दोनों ओर रोक लिया गया। हाईवे पर सुधारीकरण कार्य भी ध्वस्त हो गए। करीब एक घंटे तक यहां वाहनों की आवाजाही ठप पड़ी रही। जब बारिश हल्की हुई और लामबगड़ नाला में पानी कम हुआ तब जाकर गोविंदघाट पुलिस प्रशासन ने यात्रा वाहनों को गंतव्य की ओर रवाना किया।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में अगले तीन दिन इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी रहे सावधान!!
Badrinath Highway chamoli News आपको बता दें कि नाले का उफान इतना अधिक था कि पानी हाईवे तक पहुंच गया। वहीं सड़क पर आए मलबे को जेसीबी की मदद से हटाया गया। आप वीडियो में स्पष्ट रूप से देख सकते हैं कि नाला कितना भयानक नजर आ रहा है ऐसा लग रहा है जैसे कोई डैम फूट पड़ा हो। बता दें कि बिते बुधवार को भी बदरीनाथ हाईवे पर पागल नाला उफान पर आ गया था। जिससे सड़क पर भारी मात्रा में मलबा आ गया। इसके अलावा पीपलकोटी चाड़ा, मंगरीगाड और टंगणी पुल के पास भी सड़क मलबा आने के कारण बाधित हो गई थी। यहां अब रास्ते खुले हैं, लेकिन खतरा बरकरार है।
यह भी पढ़ें- Rudraprayag cloud burst: रूद्रप्रयाग में फट गया बादल तबाही का दिखा मंजर