Uttarakhand panchayat chunav voting : त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव मतदान ड्यूटी में लगे कर्मचारी नहीं कर पाएंगे अपने मत का प्रयोग, शिक्षक संघ समेत विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने जताई नाराजगी…
Uttarakhand panchayat chunav election 2025 duty employee not participate voting :उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि पंचायत चुनाव में 3395 कर्मचारी विभिन्न मतदेय स्थलों पर मतदान करवाने की ड्यूटी तो निभाएंगे लेकिन उन्हें मतदान करने का अधिकार नहीं होगा यानी वो अपने मत का प्रयोग नहीं कर पाएंगे। निर्वाचन आयोग की ओर से अन्य चुनाव की भांति पंचायत चुनाव के दौरान मतदान कर्मियों के वोट के अधिकार का प्रयोग करने के लिए किसी भी प्रकार की गाइडलाइन या निर्देश नहीं दिए गए हैं वहीं शिक्षक संघ और अन्य कर्मचारी संगठन से जुड़े लोगों का कहना है कि इस चुनाव में कर्मचारियों को उनके अधिकार से वंचित करना सरासर गलत है।
यह भी पढ़े :Uttarakhand panchayat chunav: पंचायत चुनाव चिन्ह आवंटन का संशोधित कार्यक्रम जारी
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 3395 कर्मचारी विभिन्न मतदेय स्थलो में अपनी ड्यूटी निभाने वाले हैं इसके साथ ही 20 जोनल मजिस्ट्रेट, 76 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 50 प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए गए है हालांकि ड्यूटी पर लगे कर्मचारियों के लिए मतदान करने से संबंधित कोई भी गाइडलाइन जारी नहीं की गई है जिस पर शिक्षक संघ समेत विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने नाराजगी जाहिर की है।
ड्यूटी पर लगे कर्मचारी मत का नही कर पाएंगे प्रयोग
राजकीय शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष अतोल महर ने कहा कि विधानसभा हो या लोकसभा या फिर निकाय चुनाव ही क्यों ना हो इस दौरान मतदान कर्मियों के लिए मत प्रयोग के लिए पोस्टल बैलेट की व्यवस्था होती है लेकिन पंचायत चुनाव में इस प्रकार की कोई भी व्यवस्था नहीं है जबकि अधिकांश कर्मचारी ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। बताते चले लगभग सब लोगों के नाम ग्रामीण मतदान क्षेत्र में है वहीं कई गांव में कर्मचारियों की संख्या भी अधिक है लेकिन अपने मत का प्रयोग ना कर पाने के कारण मतदान प्रतिशत में बुरा असर पडने वाला है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।