Pantnagar international airport: अब अंतराष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट बनेगा पंतनगर, केंद्र ने दी पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण को सैद्धांतिक सहमति…
उत्तराखण्ड के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। जी हां राज्य में बनने जा रहे दो अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्टो में से एक को केंद्र सरकार की ओर से सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है। आपको बता दें कि उत्तराखंड सरकार राज्य के पंतनगर और जौलीग्रांट एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने की दिशा में कदम बढ़ा रही है। इसी कड़ी में अब केंद्र सरकार की ओर से पंतनगर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने पर अपनी मंजूरी दे दी है। बताया गया है कि केंद्र ने पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तार के लिए इससे लगे तीन किमी के क्षेत्र पर एयर स्ट्रिप बनाने को सैद्धांतिक सहमति दी है। अब यहां पर अवरोधों को लेकर अध्ययन किया जाएगा।
(Pantnagar international airport)
यह भी पढ़ें- जोशीमठ: धामी सरकार का बड़ा फैसला लोगों को किराए के कमरे को देंगे ₹4000 रुपए
आपको बता दें कि राज्य सरकार द्वारा भेजे गए अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने के प्रस्ताव के बाद केंद्र की टीम ने पंतनगर में एयरपोर्ट विस्तार को लेकर सर्वे किया था। जिसके बाद अब इसके विस्तार को सैद्धांतिक सहमति मिल गई है। बताते चलें कि पंतनगर एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा मिलने से जहां कुमाऊं मंडल के पर्यटन स्थलों पर देश विदेश से सैलानी आसानी से पहुंच सकेंगे वहीं इससे काशीपुर, रूद्रपुर में स्थित औद्योगिक क्षेत्रों की मुश्किलें भी कम हो जाएगी। क्योंकि यहां स्थित कई कंपनियों में तकनीकी दिक्कत होने पर विदेशों से ही विशेषज्ञों को बुलाया जाता है। इसके साथ ही यह एयरपोर्ट सामरिक दृष्टि से भी काफी महत्वपूर्ण है। इस विषय में केंद्रीय नागरिक उड्डयन विभाग के सचिव दिलीप जावलकर का कहना है कि पंतनगर में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट स्थापित करने के लिए सरकार सकारात्मक रूप से आगे बढ़ रही हैं। विदित हो कि बीते वर्ष राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय नागरिक एवं उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात कर अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने की मांग की थी। जिस पर इस दिशा में सकारात्मक कार्रवाई करने का आश्वासन भी सिंधिया द्वारा मुख्यमंत्री धामी को दिया गया था।
(Pantnagar international airport)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: दूरस्थ गांव की मनीषा ने बढ़ाया प्रदेश का मान, राष्ट्रीय स्तर पर मिला प्रथम स्थान