Pantnagar airport aerocity: उत्तराखंड सरकार की ओर से किया जाएगा एयरो सिटी का निर्माण , स्थानीय लोगों को रोजगार मिलने के साथ ही कुमाऊं मंडल के पर्यटन को भी मिलेगा बढ़ावा…
Pantnagar airport aerocity: गौरतलब है कि पंतनगर एयरपोर्ट का विस्तारीकरण कर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है। बता दें कि विस्तारीकरण के लिए निर्धारित की गई भूमि को नागरिक उड्डयन विभाग को हस्तांतरित किया जा रहा है। वही इसके साथ ही बीते माह मुख्य सचिव की अध्यक्षता में नागरिक उड्डयन, लोनिवि, सिडकुल सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक में पंतनगर एयरपोर्ट के बाहर एयरो सिटी निर्माण का निर्णय भी लिया गया है ।
यह भी पढ़ें- Good News: पंतनगर एयरपोर्ट को केंद्र से मिली अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की मंजूरी
Pantnagar airport international airport: बता दें कि एयरो सिटी का निर्माण उत्तराखंड सरकार की ओर से किया जाएगा। वही इस संबंध में नागरिक उड्डयन विभाग के सचिव को उचित कार्यवाही करने के दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। बताते चलें कि एयरो सिटी के बनने से जहां स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा वहीं कुमाऊं मंडल में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा तथा औद्योगिक निवेश में भी तेजी आएगी।पंतनगर एयरपोर्ट के लिए जीबी पंत कृषि विवि सहित विभिन्न विभागों की लगभग 804.0162 एकड़ जमीन अधिग्रहित हो गई है। जिसमें से 524.78 एकड़ जमीन नागरिक उड्डयन विभाग के नाम दर्ज कर दी गई है तथा 233.23 एकड़ से अधिक जमीन संबंधित विभाग के नाम दर्ज होगी।
यह भी पढ़ें- Good News: देहरादून से नेपाल के लिए शुरू होगी एयर इंडिया की फ्लाइट….