Deepak Joshi Para commando accident : दोस्त का जन्मदिन मना कर लौट रहे पैरा कमांडो दीपक जोशी की गई जिंदगी, छुट्टियों पर आए थे घर, परिजनो मे पसरा मातम…
Deepak Joshi Para commando accident : उत्तराखंड के नैनीताल जिले के हल्द्वानी से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पर दोस्त का जन्मदिन मनाने के बाद घर लौट रहे पैरा कमांडो को अज्ञात वाहन ने बुरी तरह रौंद दिया जिसके चलते युवक की जिंदगी चली गई। इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उधम सिंह नगर जिले के दिनेशपुर के खुशीपार्क जयनगर के निवासी 27 वर्षीय दीपक जोशी पुत्र रविंद्र कुमार जोशी वर्ष 2017 में आर्मी में भर्ती हुए थे जो वर्तमान समय में एलएसजी चेन्नई में बतौर पैरा कमांडो अपनी सेवाएं दे रहे थे। दरअसल बीते 22 जून को दीपक छुट्टी लेकर अपने घर आए थे जहां पर बीते 1 जुलाई को वह अपनी केटीएम बाइक से अल्मोड़ा दोस्त का जन्मदिन मनाने के लिए गए थे तथा जन्मदिन मनाने के बाद बीते 2 जुलाई को वो अपने एक अन्य साथी के साथ घर लौट रहे थे। इस दौरान दोनों दोस्त अलग-अलग बाइकों पर सवार थे ।
पैरा कमांडो दीपक जोशी की गई जिंदगी ( Para Commando Deepak Joshi)
तभी जैसे ही दीपक की बाइक हल्द्वानी के काठगोदाम थाना क्षेत्र के अमृतपुर पर पहुंची तो अज्ञात वाहन ने दीपक की बाईक को जोरदार टक्कर मारते हुए उन्हे बुरी तरह रौंद दिया जिसके कारण दीपक लहूलुहान अवस्था में सड़क पर गिर गए जबकि दीपक का दोस्त काफी आगे निकल चुका था। जैसे ही इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को मिली तो उन्होंने तुरंत दीपक को निजी अस्पताल भर्ती करवाया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी जिसके कारण दीपक की जिंदगी चली गई। दीपक दो भाई बहनों में सबसे बड़ा था जिसकी मौत के बाद से उनके परिजनों को गहरा सदमा लगा है वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।