Uttarakhand Passport mobile van : आगामी 22 व 23 नवंबर को टिहरी जिले में मौजूद रहने वाली है पासपोर्ट मोबाइल वैन, उठाएं सेवा का लाभ….
Uttarakhand Passport mobile van : उत्तराखंड के टिहरी जिले में मौजूद समस्त लोगों के लिए एक जरूरी सूचना सामने आ रही है कि पासपोर्ट सेवा को सुगम बनाने के लिए टिहरी जिले में आगामी 22 , 23 नवंबर को क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय देहरादून की मोबाइल वैन मौजूद रहने वाली है। जिसके चलते सभी लोग पासपोर्ट संबंधी सेवाओं का लाभ इन दो दिनों में उठा सकते हैं। यह सुविधा विशेष रूप से उन लोगों के लिए सहायक सिद्ध होगी जिन्हें पासपोर्ट कार्यालय तक पहुंचने में कठिनाई होती है। पासपोर्ट मोबाइल वैन की सुविधा के तहत लोगों को अपने दस्तावेजों के सत्यापन और आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने का अवसर मिलेगा।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: अब मोबाइल वैन के जरिए घर बैठे बनेगा पासपोर्ट, कतारों में लगने का झंझट खत्म
Tehri Garhwal passport Mobile Van बता दें उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों समेत दूर दराज के इलाकों में रहने वाले नागरिकों को पासपोर्ट बनाने के लिए देहरादून के चक्कर लगाने पड़ते हैं जिसके चलते उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसी बीच लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए आगामी 22 व 23 नवंबर को टिहरी जिले में क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय देहरादून की मोबाइल वैन सेवा देने वाली है। जिसका लाभ लोग आसानी उठा सकते है। दरअसल इस कैंप में नए और reissue श्रेणी के ऑनलाइन भरे गए पासपोर्ट आवेदन स्वीकार किए जाएंगे जबकि तत्काल श्रेणी पीसीसी के लिए आवेदन और दस्तावेज की कमी के कारण पहले से रुके आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें- खुशखबरी: उत्तराखंड के गोपेश्वर और कोटद्वार में खुलेंगे पासपोर्ट कार्यालय
बताते चलें दो दिन में प्रत्येक दिवस पर 50 अप्वाइंटमेंट्स स्वीकार किए जाएंगे जो नागरिक विकास भवन में संपन्न करा सकते हैं। इसके लिए नियत दिन समय और स्थान पर आवश्यक दस्तावेज की मूल प्रति और फोटोकॉपी लेकर जांच के लिए उपस्थित होना अनिवार्य होगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए www.passportindia.gov.in के होम पेज पर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।