Pauri Aulto (Alto)Car Accident: शादी समारोह में शामिल होने जा रहा परिवार हुआ हादसे का शिकार, आल्टो कार चालक की गई जिंदगी...
Pauri Aulto (Alto)Car Accident : उत्तराखंड के पौड़ी जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पर शादी समारोह में शामिल होने जा रहे परिवार की ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है जिसमे कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बच्चों समेत अन्य कई लोग घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भर्ती किया गया है। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। जानकारी के मुताबिक कार ओवरलोडेड थी जिसकी कारण यह भयावह हादसा घटित हुआ है।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से उत्तरप्रदेश के बिजनौर के रहने वाले 45 वर्षीय कार चालक धर्मेंद्र चौधरी आज शुक्रवार की सुबह एक परिवार को लेकर शादी मे सम्मिलित होने के लिए पौडी जिले के नलाई की ओर ऑल्टो कार में सवार होकर जा रहे थे । दरअसल इस दौरान कार मे चालक समेत 9 लोग सवार थे। तभी जैसे ही कार पौड़ी जिले के पैठाणी- चौरीखाल मोटर मार्ग पर 11:40 की दोपहर को पहुंची तो कार चालक का कार के ओवरलोडेड होने के कारण संतुलन बिगड़ गया जिसके चलते कार सीधा 50 मीटर खाई में समा गई। जैसे ही इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को मिली तो उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को दी जिसके चलते मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर रेस्क्यू अभियान चलाया जहां से पांच महिलाओं और तीन घायल बच्चों को बेस अस्पताल श्रीनगर पहुंचा गया। जबकि हादसे मे कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई थी जिसके शव को कब्जे मे लिया गया है । वहीं इस घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है जिसके बाद से उनका रो-रो कर बुरा हाल है।