गुवाहाटी में आयोजित खेलों इण्डिया-2020 में शानदार प्रदर्शन कर अंकिता ने उत्तराखंड को पहला गोल्ड मेडल दिलाया..
देवभूमि उत्तराखंड की बेटियां आज अपनी प्रतिभा और हुनर के दम पर देश-विदेश में छाई हुई है। आज हम आपको राज्य की एक ऐसी ही बेटी से रूबरू करा रहे हैं जिसने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित खेलो इंडिया में न सिर्फ गोल्ड मेडल हासिल किया बल्कि 38 मिनट सात सेकेंड में 5000 मीटर की दौड़ पूरी कर अपना नया रिकार्ड भी बनाया। जी हां.. हम बात कर रहे हैं राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले की रहने वाली अंकिता ध्यानी , जिसने राष्ट्रीय स्तर पर एक बार फिर अपनी काबिलियत का जलवा दिखाकर प्रतिद्वंद्वियों को काफी पीछे छोड़ दिया और राज्य के लिए 2020 का पहला गोल्ड मेडल हासिल किया। अंकिता की इस उपलब्धि ने पूरे राज्य को एक बार फिर गौरवान्वित होने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है। अंकिता की इस ऐतिहासिक उपलब्धि से पूरे क्षेत्र में हर्षोल्लास का माहौल है। क्षेत्रवासियो का कहना है कि अंकिता ने क्षेत्र के साथ ही जिले और राज्य का नाम भी रोशन किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले के जयहरीखाल निवासी अंकिता ध्यानी ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता खेलों इंडिया के यूथ गेम्स की अंडर-21 कैटेगरी में एथलेटिक्स में गोल्ड मेडल जीतकर राज्य का नाम रोशन किया है। यह इस प्रतियोगिता में उत्तराखंड का पहला गोल्ड मेडल है। बता दें कि खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय की ओर से गुवाहाटी में आयोजित खेलो इंडिया-2020 का आगाज उत्तराखंड के लिए शानदार रहा। अंकिता ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए 5000 मीटर दौड़ 38 मिनट सात सेकेंड में पूरी कर पहला स्थान हासिल किया है। बताते चलें कि महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून की छात्रा रही अंकिता ने पिछले वर्ष की खेलो इंडिया प्रतियोगिता में भी दो गोल्ड मेडल जीते थे। सबसे खास बात तो यह है कि अंकिता अब तक कई गोल्ड मेडल अपने नाम कर चुकी हैं। जिनमें यूथ नेशनल एथलेटिक्स, जूनियर नेशनल गेम्स एवं स्कूल एथलेटिक्स चैंपियनशिप के साथ ही दस अन्य वह प्रतियोगिताएं शामिल हैं, जिनमें अंकिता गोल्ड मेडल जीत चुकी है।