Olympian Ankita Dhyani News : ओलंपियन अंकिता ध्यानी के माता पिता पर पड़ोसियों ने किया जानलेवा हमला, दोनो बुरी तरह घायल, अंकिता ने की कार्यवाही की मांग..
Olympian Ankita Dhyani News Parents Attacked : उत्तराखंड के पौड़ी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है जहां पर पेरिस ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने और नेशनल गेम्स में उत्तराखंड के लिए कई सारे पदक जीतने वाली अंकिता ध्यानी के माता-पिता पर उनके पड़ोसियों ने जानलेवा हमला किया है जिसकी सूचना मिलने के बाद भी प्रशासन आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं कर रहा है जिसके कारण अंकिता बेहद हताश व परेशान नजर आ रही है।
यह भी पढ़े :पुलिस द्वारा केदारनाथ में यात्रियों पर मारपीट और अभद्रता के आरोप पर मुख्यमंत्री का बड़ा बयान…
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पौड़ी जिले के कोटद्वार क्षेत्र के लैंसडाउन के मेरुढा गांव की निवासी व ओलंपियन अंकिता ध्यानी के पिता महिमानंद ध्यानी बीते 18 जून को अपने पुश्तैनी मकान को नए सिरे से बनवा रहे थे। तभी इस दौरान उनके पड़ोसियों ने वहां पर आकर उन पर लाठी डंडों से हमला किया जिसे देखकर महिमानंद की पत्नी उन्हें बचाने के लिए बीच में आई लेकिन पड़ोसियों ने उनके साथ भी मारपीट की जिसके कारण दोनों दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्होंने अस्पताल कोटद्वार पहुंच कर अपना मेडिकल करवाया।
SDM को सौंपा पत्र मगर नही हुई कार्यवाही ( Olympian Ankita Dhyani News)
जानकारी के मुताबिक अंकिता के पिता ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर हमलावारो के खिलाफ कार्यवाही की मांग की थी हालांकि उन पर कार्यवाही नहीं की गई। बताया जा रहा है की घटना के दौरान अंकिता अमेरिका में रहकर ट्रेनिंग ले रही थी जो अभी भी अमेरिका में है लेकिन माता-पिता के साथ हुई मारपीट के बाद वह काफी चिंतित नजर आ रही है। अंकिता ने इंटरव्यू देते हुए कहा कि उनके माता-पिता पर हुए हमले को पौड़ी प्रशासन गंभीरता से नहीं ले रहा है जिसके कारण वह काफी डरी हुई है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।