Pauri accident news : दिल्ली से गांव लौट रहे परिवार की कार खाई मे गिरकर हुई दुर्घटना का शिकार, एक झटके में तीन जिंदगियां तबाह…
Pauri accident news: उत्तराखंड में दर्दनाक हादसे लगातार बरकरार है जिसके चलते आए दिन किसी न किसी व्यक्ति की जिंदगी मौत के घाट उतर रही है जो एक गंभीर समस्या बन चुकी है। इतना ही नहीं बल्कि इन दर्दनाक हादसों के चलते प्रदेश में लगातार मौतों के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं जो वाकई मे भयावह साबित हो रहे है। ऐसी ही कुछ खबर पौड़ी जिले से सामने आ रही है जहां पर एक अनियंत्रित कार दुर्घटना का शिकार हुई है जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हुई है।
यह भी पढ़िए: अल्मोड़ा में माँ को मौत के घाट उतारने वाला हत्यारोपी कलयुगी बेटा गिरफ्तार
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से पौड़ी जिले के कोटद्वार के द्वारीखाल ब्लॉक के कुठार गांव के निवासी ( 59) वर्षीय विनोद सिंह नेगी अपनी( 57) वर्षीय पत्नी चंपा देवी और अपने (26) वर्षीय बेटे गौरव के साथ कार संख्या DL10 CU 6560 मे सवार होकर बीते मंगलवार को दिल्ली से अपने गांव की ओर पौड़ी के कुठार के लिए जा रहे थे। तभी जैसे ही उनकी कार गूम-बागी-ब्यासचट्टी मोटर मार्ग पर गुमखाल के पास द्वारीखाल में पहुँची तो अनियंत्रित होकर करीब 300 मीटर की गहरी खाई में जा गिरी ये हादसा इतना दर्दनाक था कि इसमें कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी इतना ही नहीं बल्कि एक ही परिवार के तीन लोगों ने मौके पर दम तोड़ दिया। जैसे ही इस हादसे की सूचना आसपास के लोगों को मिली तो उन्होंने तुरंत इस घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम एसडीआरएफ की टीम के साथ मौके पर घटनास्थल के लिए रवाना हुई जहां पर उन्होंने खाई में उतरकर रेस्क्यू अभियान चलाया तथा तीनों शवो को खाई से बाहर निकालकर मृतकों के शवो को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा । इस घटना के बाद से मृतकों के परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है।