Pauri Garhwal car accident : दर्दनाक हादसे का शिकार हुई कार, रिटायर्ड शिक्षक की गई जिंदगी, परिजनों में पसरा मातम..
Pauri Garhwal car accident : उत्तराखंड में भयावह सड़क हादसे रोजाना कहर बनकर टूट रहे हैं जिन पर अंकुश लगाना बेहद मुश्किल हो चुका है। ऐसी ही कुछ खबर पौड़ी जिले से सामने आ रही है जहां पर एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से सीधा 70 मीटर गहरी खाई में जा गिरी जिसके चलते एक रिटायर्ड शिक्षक की जिंदगी चली गई। जैसे ही इस घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को मिली तो उनमे कोहराम मच गया ।
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार पौड़ी जिले के पोस्ट जोगीमड़ी, थाना थलीसैंण भैसोड़ा गांव के निवासी 64 वर्षीय जगत सिंह नेगी दोपहर में मारुति कार संख्या 800 (UA12-5903) मे सवार होकर अपनी पुत्रवधू बबीता देवी पत्नी प्रवीण नेगी को उसके मायके गंगाउ छोड़ने जा रहे थे। तभी जैसे ही उनकी कार चौबट्टाखाल विधानसभा के अंतर्गत मल्ली बमराड़ी क्षेत्र मे बैजरो रोड पर पहुंची तो अनियंत्रित होकर 70 मीटर की गहरी खाई में जा गिरी जिसके चलते हादसे में जगत सिंह नेगी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनकी बहु गंभीर रूप से घायल हो गई । जैसे ही इस घटना की जानकारी आसपास के लोगों को मिली तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दी। तभी मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने घायल महिला को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया वही मृतक जगत सिंह नेगी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जानकारी के मुताबिक मृतक जगत सिंह नेगी रिटायर्ड शिक्षक थे जिनकी मौत के बाद से पूरे क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है वही उनके परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है ।