Pauri Garhwal news: पौड़ी गढ़वाल में भूस्खलन के चलते मैक्स वाहन के ऊपर आया मलवा, चालक की सूझबूझ से बची यात्रियों की जिंदगी
Pauri Garhwal news बीते देर शाम उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में भूस्खलन के चलते एक बड़ा हादसा हो गया जहां एक मैक्स वाहन मलबे की चपेट में आकर सीधे खाई में जा गिरा और पूरा वाहन मलबे में दब गया। भारी भूस्खलन के चलते नेशनल हाईवे 534 कोटद्वार दुगड्डा लगभग 1 घंटे अवरुद्ध रहा और इस बीच सड़क पर वाहनों की लंबी कतारे लग गई।अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बिते शनिवार शाम करीब साढ़े तीन बजे पौड़ी के पैडुल गांव निवासी मुकेश गुसाईं अपने मैक्स वाहन में सवारियां लेकर कोटद्वार से पौड़ी के लिए रवाना हुआ। वाहन में चालक समेत नौ यात्री सवार थे।
जैसे ही वाहन कोटद्वार पौड़ी हाईवे पर कोटद्वार से 7 किलोमीटर दूर पहुंचा ही था कि अचानक एक बड़ा बोल्डर गाड़ी के समीप गिरा चालक मुकेश ने जैसे ही ऊपर पहाड़ी की ओर नजर घुमाई तो सड़क की ओर मालवा आता देख तुरंत सभी सवारियों को गाड़ी से बाहर भागने को कहा और खुद की भी जान बचाने के लिए सुरक्षित स्थान पर चले गए।देखते ही देखते भर भरा कर मलबा सड़क पर आ गया और गाड़ी को अपने साथ खाई में ले गया। चालक मुकेश ने अगर सूझबूझ से काम नहीं लिया होता तो कोई बड़ी अनहोनी यहां पर हो सकती थी। भागादौड़ी में चालक समेत कुछ लोग घायल भी हो गए जिन्हें कोटद्वार बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस हादसे में चालक मुकेश द्वारा यह भी बताया जा रहा है कि एक मुरादाबाद का व्यक्ति अभी तक लापता है जिसकी तलाश की जा रही है।