Mukta Negi UKPSC Exam: पौड़ी गढ़वाल के नैनीडांडा ब्लाक के सिमली मेली गांव की मुक्ता ने उत्तीर्ण की यूकेपीएससी की परीक्षा बनी समाजशास्त्र की प्रवक्ता
उत्तराखंड की बेटियां राज्य को गौरवान्वित करने का कोई भी अवसर नहीं छोड़ती हैं। सरकारी, गैर सरकारी किसी भी क्षेत्र में यहां की बेटियां पीछे नहीं है। हम आपको राज्य की एक और ऐसी बेटी से जो गुरु कराने जा रहे हैं जिसका चयन उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा संपादित उत्तराखंड विशेष अधीनस्थ परीक्षा के प्रवक्ता संवर्ग में समाजशास्त्र विषय के लिए हुआ है। जी हां हम बात कर रहे हैं राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले के नैनीडांडा ब्लॉक की ग्राम सिमली मेली निवासी मुक्ता नेगी की। बता दें कि मुक्ता नेगी का चयन समाजशास्त्र विषय मे द्वितीय स्थान पर हुआ है। उनकी सफलता से परिवार तथा क्षेत्र में खुशी की लहर है।(Mukta Negi UKPSC Exam)
यह भी पढ़िए:उत्तराखंड: सविता कंसवाल ने माउंट एवरेस्ट के बाद, एवरेस्ट मकालु फतेह कर बनाया नेशनल रिकॉर्ड
प्राप्त जानकारी के अनुसार पौड़ी गढ़वाल के नैनीडंडा ब्लॉक की सिमली मेली गांव की मुक्ता नेगी का चयन उत्तराखंड विशेष अधीनस्थ परीक्षा के प्रवक्ता संवर्ग में हुआ है। मुक्ता नेगी ने प्रारंभिक शिक्षा नैनीडांडा के सरकारी स्कूल से प्राप्त की। इसके पश्चात राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार से स्नातक एवं समाजशास्त्र विषय से एमए की डिग्री हासिल की। बताते चलें कि इससे पहले भी मुक्ता का चयन यूजीसी नेट समाजशास्त्र में हो चुका है। मुक्ता अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता पति तथा अपनी मार्गदर्शिका डॉ तनु मित्तल को देती हैं।मुक्ता नेगी ने का कहना है कि महाविद्यालय की प्रो. डॉक्टर तनु मित्तल द्वारा समाज शास्त्र विषय की जानकारी दी गई। जिससे उनके द्वारा दिए गए मार्गदर्शन के आधार पर ही ही उन्होंने समाजशास्त्र विषय को चुना।
यह भी पढ़िए:उत्तराखंड: तरुण बिष्ट का आईआईटी मुंबई और आस्ट्रेलिया की यूनिवर्सिटी के लिए हुआ चयन