Prashant Kumar Pauri Police: पौड़ी गढ़वाल के पुलिस कॉन्स्टेबल प्रशांत कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत
राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पुलिस लाइन में तैनात एक कांस्टेबल का संदिग्धावस्था में निधन हो गया है। बताया गया है कि मृतक कांस्टेबल का शव पुलिस को देशी शराब के ठेके के पास से बरामद हुआ है। मृतक कांस्टेबल की पहचान प्रशांत कुमार पुत्र सुनील सिंह निवासी हर्बटपुर के रूप में हुई है। इस दुखद खबर से जहां मृतक कांस्टेबल के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे पुलिस विभाग में भी शोक की लहर दौड़ गई है।(Prashant Kumar Pauri Police)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: विदेशी पर्यटक को सांड ने उड़ाया बुरी तरह घायल कर पहुंचाया अस्पताल
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से देहरादून जिले के हर्बटपुर निवासी प्रशांत कुमार पुत्र सुनील सिंह उत्तराखण्ड पुलिस में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत थे। वर्तमान में उनकी तैनाती पुलिस लाइन पौड़ी में थी। बताया गया है कि वह दो दिन की छुट्टियों पर अपने घर गए थे। इसी दौरान बुधवार को पुलिस को उनका शव सेलाकुई में देशी शराब भट्टी के ठीक पीछे बरामद हुआ है। अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मृतक कांस्टेबल अपने पीछे पत्नी और दो मासूम बच्चों के साथ ही भरे पूरे परिवार को रोते बिलखते छोड़ गए हैं। पुलिस ने मृतक कांस्टेबल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध में पुलिस विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृतक कांस्टेबल की मौत के वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल पुलिस विभाग की टीम मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: तेज रफ्तार डंपर ने गर्भवती महिला को कुचला, हुई मौत, डेढ़ साल पहले हुई थी शादी