Dehradun pauri Srinagar helicopter: उत्तराखंड हवाई संपर्क योजना के तहत देहरादून से पौड़ी और श्रीनगर के लिए उड़ान भरेगा विमान, सप्ताह में दो-दो दिन उड़ान भरेंगे हेलीकॉप्टर……
Dehradun pauri Srinagar helicopter: उत्तराखंड हेली सेवा के तहत राजधानी देहरादून से पौड़ी और श्रीनगर के बीच हेलीकॉप्टर सेवा जल्द शुरू होने वाली है जिसके लिए मंजूरी मिल गई है। दरअसल इस योजना के तहत हेलीकॉप्टर सप्ताह में 2 दिन पौड़ी और श्रीनगर के लिए उड़ान भरेगा जिससे इन क्षेत्रों के हवाई संपर्क में सुधार होगा इतना ही नहीं बल्कि स्थानीय लोगों और पर्यटकों के लिए यात्रा करने की राह बेहद आसान हो सकेगी। यह हेली सेवा उत्तराखंड सरकार की हवाई संपर्क योजना का हिस्सा है जिसका उद्देश्य पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा को अधिक सुगम और समय बचाने वाला बनाना है।
यह भी पढ़ें- Good news: उत्तराखंड के चार शहरों के लिए जल्द शुरू होगी हवाई सेवा, सफर होगा आसान
Dehradun to pauri Srinagar helicopter heli service uttarakhand बता दें उत्तराखंड हवाई संपर्क योजना ( यूएसीएस) के तहत राजधानी देहरादून से पौड़ी और श्रीनगर को हवाई सेवा से जोड़ने की तैयारी चल रही है जिसके चलते दोनों जगह सप्ताह में दो-दो दिन हेलीकॉप्टर सेवा संचालित की जाएगी जिससे यात्रियों की अधिक घंटे की राह कम समय में पूरी होगी इसके साथ ही उन्हें यात्रा करने में सहूलियत होगी। दरअसल मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में हुई उच्चाधिकारी समिति की बैठक में यूकाडा के इस प्रस्ताव मंजूरी मिली है। बताते चलें सरकार हवाई सेवाओं का विस्तार करने के लिए प्रदेश के भौगोलिक व चुनौती पूर्ण दूरस्थ क्षेत्र तक पहुंच को सरल बनाने के लिए लगातार काम कर रही है। इसी क्रम में जहां फरवरी में नैनीताल व बागेश्वर के लिए हवाई सेवा शुरू हो रही है वहीं जल्दी ही पौड़ी और श्रीनगर की राह भी आसान होने वाली है। पहले प्रस्ताव सिर्फ पौड़ी के लिए था लेकिन मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने इसे व्यावहारिक नहीं माना और हवाई सेवा श्रीनगर के लिए भी शुरू की जाने की बात कही। जिस पर तय हुआ कि दोनों शहरों के लिए सप्ताह में दो-दो दिन यह सेवा संचालित की जाएगी तथा रिस्पांस अच्छा रहने पर सप्ताह में दिन बढ़ाए भी जा सकते हैं। इस रूट पर हेलीकॉप्टर सेवा देने के लिए पवन हंस कंपनी को स्वीकृति दी गई है जिसके रूट और किराए से संबंधित जानकारियां अभी नहीं दी गई है।
यह भी पढ़ें- Good news: बागेश्वर नैनीताल मसूरी के लिए हेली सेवा होगी शुरू, यात्रियों को मिलेगी राहत